प्रस्तुत पोस्ट Jesus Christ Hindi Stories में हम प्रभु ईसामसीह के जीवन से संबंधित पांच प्रेरक प्रसंग की चर्चा करने वाले हैं। एक से बढ़कर एक ये प्रेरक प्रसंग मानवीय मूल्यों के उत्थान में सहायक साबित होंगी।
प्रेम का संदेश Jesus Christ Hindi Stories
ईसा ने बंधुत्व की भावना को प्रश्रय देने के लिए एक अच्छा उदाहरण स्वयं के माध्यम से दिया। पास्का के पर्व के पहले दिन उन्होंने कपडे उतार कर कमर में अंगोछा बांधा, तसले में पानी भर कर अपने शिष्यों के पांव धोए और उन्हें अंगोछा से पोंछा। उनसे यह भी कहा, “तुम मुझे प्रभु और गुरु कहते हो। अत: मैंने अर्थात तुम्हारे प्रभु और गुरु ने तुम्हारे पैर धोए हैं तो तुम्हें भी एक-दूसरे के पैर धोने चाहिए। मैंने तुम्हें उदाहरण दिया है। जैसा मैंने तुम्हारे साथ किया है, वैसा ही तुम भी किया करो।
उन्होंने अपने शिष्यों को आज्ञा दी, “जिस प्रकार मैंने तुम लोगों को प्यार किया है, उसी प्रकार तुम भी एक-दूसरे को प्यार करो। अपने मित्रों के लिए अपने प्राण अर्पित करने से बड़ा और कोई प्रेम नहीं।”
अपराधी कौन? Jesus Christ Hindi Stories
महात्मा ईसा अपने शिष्यों के साथ एक गाँव से गुजर रहे थे। एक स्थान पर उन्होंने देखा कि उत्तेजित लोगों की भीड़ एक स्त्री को घेरे खड़ी है। उन्होंने वहाँ खड़े व्यक्तियों से भीड़ का कारण पूछा। पूछने पर लोगों ने जानकारी दी कि इस स्त्री ने पाप किया है। ईसा कुछ क्षण चुप रहने के बाद बोले, “अपराधी को दण्ड देना उचित है। मगर पहला वार वह करेगा, जिसने जिन्दगी में कोई अपराध न किया हो।” लोग सोच में पड़ गए और उनके उठे हुए हाथ रुक गये। धीरे-धीरे भीड़ छंटने लगी। लोगों को शायद समझ आ गया था कि हम सभी अपराधी हैं। ईसा ने स्त्री के सिर पर प्रेम से हाथ रखा और कहा, “जा प्रभु से क्षमा मांग और नेक जीवन व्यतीत कर।”
पतित सेवा Jesus Christ Hindi Stories
ईसा एक दिन भ्रमण करते हुए एक नगर में पहुंचे। वे एक ऐसे मुहल्ले में ठहरे, जो दुराचारियों के लिए कुख्यात था। नगर के प्रतिष्ठित लोग ईसा के दर्शन करने लिए पहुंचे और आश्चर्य से पूछा, “भला इतने बड़े नगर में आपको सज्जनों के साथ रहने की जगह न मिली या आपने उनके बीच रहना पसंद न किया?” ईसा ने मुस्कुराते हुए पूछा, “वैद्य मरीज को देखने जाता है या भले चंगे लोगों को? ईश्वर का पुत्र पीड़ितों और पतितों की सेवा के लिए आया है। उसका स्थान उन्हीं के बीच है।
जब दावत में ईसा पहुंचे… Jesus Christ Hindi Stories
किसी गाँव में एक दुराचारी व्यक्ति रहता था। गाँव के लोग उससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते थे। एक दिन इसी दुराचारी व्यक्ति ने महात्मा ईसा को अपने घर भोजन के लिए निमंत्रण दिया। जब गाँव के लोगों को पता चला तो सभी आश्चर्य चकित रह गए। सभी यह जान कर हैरान थे कि महात्मा ईसा ने इस दुराचारी व्यक्ति के घर भोजन करना कैसे स्वीकार कर लिया। गाँव वालों ने फैसला किया कि सब ईसा के पास चलें और उस दुष्ट व्यक्ति के बारे में उनसे साफ-साफ कह दें।
गाँव वालों का दल एक बूढे व्यक्ति के नेतृत्व में ईसा के पास पहुंचा। सभी ने देखा कि वे भोज में जाने की तैयारी कर रहे थे। ईसा ने बूढ़े व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी। उन्होंने मुस्कराते हुए उससे पूछा, “बाबा, डॉक्टर सेहतमंद आदमी के घर जाता है या रोगी के? मैं भी एक रोगी के घर जा रहा है। अगर बुरे व्यक्ति को अच्छा बनाना है। तो उसके साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करो, उसके संपर्क में आओ, तभी वह तुम्हारी बातों का सम्मान करेगा। उससे नफरत करने या उससे दूर रहने से वह कभी नहीं सुधरेगा। उसके साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार से ही उसका स्वभाव बदल सकता है।”
गाँव वालों को ईसा बात समझ में आ गई और वे उनका गुणगान करते हुए अपने-अपने घर चले गए।
धैर्य Jesus Christ Hindi Stories
एक बार प्रभु यीशु अपने कुछ चेलों के साथ एक गाँव से गुजर रहे थे। रास्ते में एक जगह आठ-दस छोटे-छोटे गड्ढे खुदे देखकर एक चेले ने यीशु से इन गड्ढों के बारे में पूछा।
जबाब में उन्होंने कहा, “किसी व्यक्ति ने पानी की तलाश में इतने गड्ढे खोदे हैं। एक गड्ढे में पानी न मिलने पर दूसरा खोदा और दूसरे में न मिलने पर तीसरा। इसी तरह एक के बाद एक इतने गड्ढों को खोदने के बावजूद उसे जब पानी नहीं मिला तो थक-हार कर बैठ गया। उस आदमी में धैर्य का अभाव था। उस व्यक्ति ने इतने गड्ढे खोदने में जितना श्रम तथा समय लगाया उतना अगर एक ही गड्ढा खोदने में लगाता तो उसे पानी अवश्य मिलता।”
उन्होंने चेलों से कहा, “मनुष्य को चाहिए कि कोई भी काम तन-मन-धन से करने के साथ-साथ धैर्य भी रखे तो उसे परिश्रम के फल की प्राप्ति जरूर होगी।”
और भी कहानियां पढ़ें:
- Bachchon ka Prahasan Hindi Story बच्चों का प्रहसन हिंदी कहानी
- Shabari Ke Ber Ramayan Story शबरी के बेर रामायण की कहानी
- Tenali Rama Stories in Hindi तेनालीराम की कहानियां
- Gadhe Kaa Aalap Hindi Story गधे का आलाप हिंदी कहानी
- मुझे मत मारो मुझे जीने दो हिंदी कहानी
- Demon and Tailor Hindi Story राक्षस और दर्जी हिंदी कहानी
- Virtue Glory Hindi Motivational Story
- Anjani Salah Hindi Motivational Story
- Great Sacrifice King Shibi Story in Hindi
- Jesus Christ Motivational Stories in Hindi
Bhavika says
Hey, it was an amazing article thanks for sharing.
Keep up the good work.