प्रस्तुत कहानी Frog and Tower को आप एक कहानी नहीं बल्कि एक success mantra के रूप में ले सकते हैं। यह कहानी आपके भाग्य को बदल डालने की क्षमता रखती हैं. इस कहानी को पढ़ने से पहले एक लम्बी सांस लें. अब आप इसे पढ़ें…
Frog and Tower / मेंढक और TV Tower हिंदी कहानी
आज गुरुवार के दिन मेंढकों की दुनिया में काफी शोर शराबा था। कुछ young frogs आज की ताज़ा खबर के बारे में बातें कर रहे थे। वे सभी newly made tallest TV tower को देख रहे थे और सोच रहे थे कि जो भी मेंढक इसके ऊपर चढ़ जायेगा उसका नाम मेंढकों की दुनिया में अमर हो जायेगा। क्या दृश्य होगा, कैसी हवा चल रही होगी उतना ऊपर – एक मेंढक ने कहा; उनके साथ ही सारे frogs सहमति में टर्र टर्र करने लगे।
उन सबने decide किया कि अगले Sunday वे सभी TV Tower के ऊपर चढ़ने की कोशिश करेंगे। निश्चित दिन को बहुत सारे frogs वहां young frogs को यह असंभव काम को करते हुए देखने को एकत्रित हुए। जैसे ही सभी मेंढक ऊपर चढ़ने के लिए Line में खड़े हुए बादल की जोरदार गर्गराहट हुई। कई मेंढकों ने मना किया कि तुम लोग मत चढो – यह काफी dangerous साबित होगा।
इसके पहले आजतक कोई भी इतना ऊँचा चढ़ नहीं सका, क्या तुम लोग ऐसा कर सकोगे – कुछ लोगों ने आशंका जताई।
इसे भी पढ़ें: स्वामी विवेकानन्द की कहानियां
ऐसा सुनकर कुछ मेंढक जो line में खड़े थे बाहर आ गए। जो बाकी बच गए Tower पर चढ़ने लगे – तेज दौड़ और भागमभाग में कुछ नन्हे और छोटे मेंढक फिसलकर गिर पड़े – पीछे से आवाज़ आई – तुम लोग नहीं चढ़ सकते, tower बहुत ऊँचा है। एक-एक कर सारे मेंढक race से बाहर निकल गए सिर्फ एक छोटे मेंढक को छोड़कर। वह छोटा मेंढक लगातार चढ़ता गया और अंततः tower के ऊपर चढ़ गया – एकमात्र और पहला मेंढक … उसकी सफलता से खुश होकर सारे मेंढक ख़ुशी से झूम उठे और शोर करने लगे।
सबने उस छोटे मेंढक को घेर लिया। तुमने यह सब कैसे कर डाला? तुम्हारे success का क्या राज है? सब पूछने लगे। वह छोटा मेंढक सिर्फ इधर उधर देखता रहा कुछ भी नहीं बोला। मालूम चला कि वह deaf यानि बहरा है। इसलिए सारे मेंढकों की चिल्लाहट ‘तुम नहीं चढ़ सकते – तुम नहीं चढ़ सकते’ वह सुन नहीं सका और शायद यह समझता रहा कि सारे मेंढक उसे ऊपर और ऊपर जाने के लिए encourage कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: होनहार बालक
अतः हम सभी को young frog की तरह ही अपना जीवन जीना चाहिए। जब तुम अपने aim को पाने के लिए struggle कर रहे हो और कोई व्यक्ति तुम्हे discourage कर रहा हो वैसे व्यक्ति कि बातों पर ध्यान मत दो, deaf बन जाओ उस मेंढक कि तरह और अपनी धुन में लगे रहो।
क्या कोई ऐसा Job या Course है जिसे आप करना चाहते हो लेकिन कुछ लोग आपके marks या grade की बात करके आपको हतोत्साहित करते हैं?
क्या कोई ऐसा नया Business Idea आपके दिमाग में है लेकिन आपके अपने आपको कहते हैं कि तुम्हे पूंजी कहाँ से मिलेगी? तुम इस बिज़नस को मत करो। अगर तुम्हारा इरादा पक्का है तो अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ताकत लगा दो।
इसे भी पढ़ें: न्याय
क्या तुम rich और wealthy बनना चाहते हो, अपने सपने को साकार करना चाहते हो – जबकि तुम्हारे परिवार मैं कोई भी ऐसा नहीं है। उन सबकी छोड़ो, बहरे बन जाओ। Aerodynamics के सिद्धांत के अनुसार एक bumble bee कभी उड़ नहीं सकता क्योंकि उसके शरीर का weight उसके पंखों के अनुपात में ज्यादा होता है लेकिन bumble bee इन नियमों से लापरवाह आराम से उड़ता रहता है। अतः अपना goal decide करो और fulfill your dream …
नोट : आपको यह हिंदी प्रेरक कहानी Frog and Tower कैसी लगी, आप अपने विचार कमेंट द्वारा दें । धन्यवाद!
Avneesh Kumar says
inspirational Article sir ji
Deshraj Sharma says
क्या तुम rich और wealthy बनना चाहते हो, अपने सपने को साकार करना चाहते हो – जबकि तुम्हारे परिवार मैं कोई भी ऐसा नहीं है। उन सबकी छोड़ो, बहरे बन जाओ।
सर मेरे हिसाब से सबके सपने बड़े होते है लेकिन सायद सपने के हिसाब से मेहनत नहीं करते है
very nice article
Deshraj Sharma says
सर मेरे हिसाब से सबके सपने बड़े होते है लेकिन सायद सपने के हिसाब से मेहनत नहीं करते है
very nice article
Pankaj Kumar says
You are absolutely right!