माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 (WINDOWS 10) को मार्किट में लाने का खुलासा 30 सितम्बर को सन फ्रांसिस्को में किया. विंडोज का इसके पहले का संस्करण विंडोज 8.1 जो अभी चल रहा है, इसके बाद सीधे विंडोज 10 को अगले साल यानि 2015 के मध्य में लांच किया जायेगा. बाजार में चल रहे अफवाह के अनुसार विंडोज 9, विंडोज एक्स, विंडोज वन के लांच की बात चल रही थी लेकिन वह सब सिर्फ अफवाह निकला. विंडोज 10 में सभी हार्डवेयर का संयोजन कर सिंगल प्लेटफार्म पर हर तरह की सुविधा दी जायेगी. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक यह One product family, One platform और One store के कांसेप्ट पर आधारित होगी.
विंडोज 10, विंडोज 7 और विंडोज 8 के सभी विशेषताओं का एक अच्छा एकीकरण है. यह पुराने पारंपरिक प्रारंभ मेनू के साथ आयेगा. अब इसमें डेस्कटॉप पर कोई बड़ा ग्रिड टाइल नहीं दिखेगा. आप अपनी सुविधा के अनुसार टाइल का आकार बदल सकते हैं. अब प्रारंभ मेनू खोज यानि Start menu search सार्वभौमिक होगा यानि अब आप सीधे इन्टरनेट यानि वर्ल्ड वाइड वेब पर खोज कर सकते हैं.
विंडोज 8 के Charms bar को संवर्धित कर रिलीज किया जा रहा है. यह ओएस एक्स से एक्सपोस विकल्प के साथ आएगा जिससे मल्टीटास्किंग में मदद मिलेगा. इसमें Continuum मोड होगा जिससे इसे टेबलेट मोड से लैपटॉप मोड में ले जाया जाना संभव होगा.
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक यह सिर्फ विंडोज 10 से सम्बंधित एक शुरुआत है. और अधिक जानकारी अगले साल के शुरुआत में दी जाएगी. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 वर्ष 2015 के अंत से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा लेकिन विंडोज 10 इनसाइडर कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है और सॉफ्टवेयर के जानकार या दिलचस्पी रखनेवाले (Geeks) आम ग्राहकों से पहले इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
Join the Discussion!