Jan Sarokar Wasting Nations Money / जन सरोकार सरकारी पैसे की बर्बादी
मेरे मन में कई बार इस पोस्ट को लिखने का विचार आया और गया. लेकिन आज मैं अपने मन की बात आप लोगों से शेयर कर ही देता हूँ . हो सकता है कि आप लोगों को यह बात बहुत मामूली लगे.
जब मैं अपने आस पड़ोस में कोई रोड बनते देखता हूँ तो मन ही मन सोचता हूँ चलो विकास का काम हो रहा है. चाहे फण्ड किसी का भी हो, रोड बन जाने से आम लोगों को फायदा होता है. ठीक इसके 10 दिनों बाद देखता हूँ कि उस नव निर्मित रोड को तोड़ा जा रहा है. पूछने पर पता चलता है कि इस रोड के नीचे वाटर सप्लाई का पाइप लाइन डली है वह सालों पुराना है उसी को बदलना है.
कुछ दिनों बाद उसी रोड को टेलीफोन डिपार्टमेंट वाले तोड़ते दीख जाते हैं. पूछने पर पता चलता है कि इस नयी सड़क के नीचे नयी केबल डालनी है. इस तरह के कई और भी वजह हो सकती हैं एक नयी बनी सड़क को तोड़ने का और कुछ अन्य कार्य करने का कारण बताया जाता है.
प्लानिंग का अभाव
समझ में नहीं आता कि कंप्यूटर के इस ज़माने में जहाँ इन्टरनेट और ईमेल ने सूचना और संचार को इतना त्वरित बना दिया है. ये सरकारी विभाग आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं करते क्या? लोगों की गाढ़ी कमाई को सरकार टैक्स के रूप में वसूलती है और उसी पैसे को आँख मूंदकर ये विभाग ऐसे खर्च करते नज़र आते हैं जैसे उसका कोई माई बाप नहीं है. इनसे कोई पूछनेवाला नहीं है.
यदि अपने घर में एक ईट लगाना होगा तो यही लोग 10 बार सोचते हैं कि क्या करके बचत किया जाय ताकि कम पैसों में हमारा काम हो जाय. इस तरह के विचार सरकारी पैसे को खर्च करते समय क्यों नहीं आता. एक नयी बनी सड़क को तोड़ने से पहले क्या यह जरुरी नहीं होना चाहिए कि सम्बद्ध विभाग को सूचित किया जाय ताकि अगर किसी और विभाग का काम बाकी हो यो होना तो तो वे पहले निपटा लें.
उसके बाद उस रोड का निर्माण हो. यहाँ तो मैंने एक उदहारण दिया है. हो सकता है इस तरह का काम पूरे देश में और भी जगहों पर हो रहा हो. यह एक विचारणीय प्रश्न है. इसपर आप जरुर सोचें.
यदि आप भी अपने आस -पास इस तरह का कोई कार्य होता देखते हैं तो अपने विचार कमेंट के द्वारा हम लोगों तक जरुर शेयर करें या हमें ईमेल करें. हमारा ईमेल पता है : [email protected]
Jan Sarokar Wasting Nations Money के अलावे यह भी पढ़ें :
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
Join the Discussion!