प्रस्तुत पोस्ट say no to disposable cup यानि डिस्पोजेवल कप को ना कहें आप सभी को एक मैसेज है। हम लोगों में से बहुत लोग कुछ बातें बिना जानकारी के करते हैं और लगभग हर दिन ही करते हैं। ऐसा करके हम हर दिन थोड़ा – थोड़ा करके अपनी सेहत को गिराते जाते हैं।
सच्चाई को जानिए
अगर आप डिस्पोजेवल चाय के गिलास में चाय पीते हैं तो ध्यान दें। गिलास में चाय डालने से पहले गिलास में रगड़कर उगंली घुमाये। आप पायेंगे कि आपकी उगंली हल्की-सी चिकनी हो गई है। यह क्या है? गिलास आपस में चिपके नहीं इसलिये मशीन द्वारा इनमें हल्की सी मोम की परत लगा दी जाती है। जब हम इसमें गर्मागर्म चाय डालते हैं तो यह जहरीला मोम पिघल कर चाय में मिलकर हमारे पेट के अन्दर चला जाता है।
चाय गर्म होने के कारण इसके स्वाद का हमें पता नहीं लगता। अगर आप सिद्ध करना चाहते हैं कि ऐसा है या नहीं तो यह बड़ा आसान है। गर्म चाय को डिस्पोजेवल गिलास में डालें और उस चाय को पानी तरह ठण्डा होने दें। फिर ठण्डी चाय की घुट भरें। यकीन मानिये सार दिन आपके मुंह का स्वाद कोई ठीक नहीं कर सकता।
कहते हैं यह केमिकल पीकर हम कैंसर को न्यौता दे रहे होते हैं। अगर आपकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, भले ही आप इस जहर को पीना न छोड़ें लेकिन कृपा कर अपने बच्चों को यह जहर पीने से रोकें क्योंकि आज के बच्चे कल के नागरिक बनने वाले हैं। समूचे समाज को उनसे बड़ी उम्मीद है। इसलिए हो सके तो डिस्पोजेवल कप के गिलास का बहिष्कार करें; इसका स्वयं भी प्रयोग न करें और लोगों को जागरूक बनायें।
हमारी ज़िम्मेदारी
डिस्पोजेवल कप या प्लास्टिक से पर्यावरण को भी खतरा है। प्लास्टिक हो या थर्माकोल दोनों को गलने में हजारों साल लग जाते हैं। पर्यावरण रहेगा तो ही जीवन रहेगा। कहा गया है कि हमें अपने आगे आनेवाली पीढ़ी को कम से कम एक ऐसा समाज देना चाहिए जिसमें वे अच्छे से रह सकें। न कि अपने पूर्वजों को इसके लिए रात दिन ज़िम्मेवार ठहराते रहें और गंभीर बीमारियों का शिकार बनते रहें। धन्यवाद!
Say No to Disposable Cup के अलावे इसे भी पढ़ें
- बाल-रोगों से संबंधित कुछ टिप्स
- छोटा लहसुन …… बड़ा उपयोगी
- घरेलु नुस्खे हिंदी दोहे के रूप में
- सफल घरेलू नुस्खे
- हेल्थ टिप्स
- धनिया के हरे पत्ते से होने वाला लाभ
- गेंदा के फूल का कुछ उपयोग
- How to Celebrate Ecofriendly Diwali / पर्यावरण मित्र दीवाली कैसे मनाएं?
- How to Reduce Stress in Hindi / तनाव कम कैसे करें – कुछ टिप्स
- दौड़ने के दस फायदे :
- उच्च रक्त चाप या हाई ब्लड प्रेशर के लिए घरेलू उपाय…
- ग्रीन टी (चाय) पीने के फायदे :
- Benefits of Laughing Hindi Article
Join the Discussion!