Think Fast while in Danger Story in Hindi / खतरे की घडी में तेजी से सोचो
यह कहानी तीन मछलियों की है. हम भी कभी कभी ऐसे हालात का सामना करते हैं जब हमारा झट से लिया गया सही निर्णय एक सकारात्मक परिणाम लेकर आता है. यदि हम निर्णय लेने में देर करते हैं या अजमंजस की स्थिति में रहते हैं तो नुकसान उठाना पड़ता है.
एक तालाब में तीन मछलियाँ रहती थीं. प्लानअहेड, थिंकफ़ास्ट और वेट एंड सी. एक दिन उन्होंने एक दिन एक मछुआरे को यह कहते सुना कि वह कल इस तालाब में जाल चलाएगा. Planhead ने कहा – मैं आज रात ही पास की नदी में आज चला जाऊंगा.
Thinkfast ने कहा – मैं एक निश्चित प्लान के साथ आऊंगा और इस समस्या का हल ढूंढ लूँगा. Wait&see ने कहा – अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं सोच सकता. मैं अभी बहुत थका हूँ.
कल मछुआरे ने अपनी पूर्व योजना के अनुसार उस तालाब में जाल चलाया. Planhead तो पहले ही निकल चुका था. Thinkfast और Wait&see मछुआरे के जाल में फंस गए. Thinkfast जल्दी जल्दी जा में इस तरह उलटने पलटने लगा और शांत हो गया जैसे कि मर गया हो.
‘अरे यह मछली अच्छी नहीं है’ – मछुआरे ने ऐसा बोलते हुए Thinkfast को पुनः पानी में फेंक दिया. Wait&see मछुआरे के साथ मछली बाजार पहुँच गया और वहां से लोगों का ग्रास बन गया. इसलिए लोग कहते हैं – खतरे की घडी में तेजी से सोचो और खतरे से बाहर निकलने की कोशिश करो.
और भी हिंदी कहानी पढने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
- बीरबल की जन्नत से वापसी
- सफल वैवाहिक जीवन – हिंदी कहानी
- एक बूढ़े घोड़े की कहानी
- सच्चा धन हिंदी कहानी
- बुरा भाग्य या अच्छा भाग्य? हिंदी कहानी
- निपुण चित्रकार हिंदी कहानी
- एक सच्चे संत की कहानी
- त्याग हिंदी कहानी
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!