प्रस्तुत पोस्ट Eat That Frog in Hindi में हम इन तीन शब्दों यानी Eat That Frog का अर्थ जानेंगे और इसमें निहित गूढ़ अर्थ तक भी पहुँचने की कोशिश करेंगे.
वस्तुतः इन तीन शब्दों यानी Eat That Frog का सर्वप्रथम प्रयोग प्रसिद्ध लेखक और प्रोफेशनल मार्क ट्वेन ने अपने उपन्यास में किया था. मार्क ट्वेन के अनुसार – If it is your job to eat a frog, it is best to do it first thing in the morning. And if it is your job to eat two frogs, it is best to eat the biggest one first. अर्थात अगर मेंढक मारना या खाना आपका काम है, तो सुबह सबसे पहले इस काम को करना सबसे अच्छा रहेगा। और अगर आपको दो मेंढकों को खाना या मारना है, तो सबसे पहले सबसे बड़े वाले मेंढक को मारना या खाना सबसे अच्छा रहेगा।
Eat That Frog का अर्थ यह है कि प्रतिदिन एक मेंढक को मारो या हर दिन एक मेंढक को खाओ या एक मेंढक मारो. इन तीनों वाक्यों का एक ही अर्थ है.
Eat That Frog Book
बाद में Eat That Frog टाइटल से प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक ब्रायन ट्रायसी ने एक किताब लिखी जो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट या सेल्फ डेवलपमेंट की एक बहुत पुस्तक मानी जाती है. आपको यह पुस्तक पढनी चाहिए.
एक मेंढक रोज कैसे मारें?
अब सवाल उठता है कि इस वाक्य में मेंढक का क्या अर्थ है? यहाँ मेंढक हमारे दैनिक जीवन या ऑफिस जीवन के कामों या लक्ष्यों या कठिनाइयों या समस्याओं को इंगित करता है. यदि आप अपने कामों या या कठिनाइयों या समस्याओं का एक लिस्ट बना लेते हैं और प्रतिदिन एक समस्या को सुलझा लेते हैं तो धीरे-धीरे आपकी समस्याएँ समाप्त हो जाती हैं. यदि आपके पास कोई काम आता भी है तो आपको उसे सुलझाने का रास्ता मिल जाता है.
बड़ा मेंढक पहले मारें
आगे लेखक मार्क ट्वेन कहते हैं कि यदि आपके पास दो मेंढक यानी दो समस्याएँ हैं तो सबसे पहले बड़ी समस्या को सुलझाना चाहिए. उसके बाद छोटी समस्या तो सुलझाना आपके लिए आसान ही होगा. इसमें आप 20/80 के नियम का भी पालन कर सकते हैं. 20/80 के नियम के बारे में जानने के लिए इसी ब्लॉग पर दिए गए पोस्ट को पढ़ें. मैं यहाँ उसका लिंक दे रहा हूँ.
Link: समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
एक्शन प्लान
Eat That Frog सिद्धांत को लागू करने के लिए एक बहुत ही आसन एक्शन प्लान बनाया जा सकता है. लेखक इसके लिए सबसे उपयुक्त समय सुबह का बताते हैं. आइये इसको बिंदुवार समझते हैं:
- सुबह उठें और शांत वातावरण में अपने मोबाइल में या अपनी डायरी में अपने सारे कामों को लिख लें. ये काम छोटी अवधि के या फिर लम्बी अवधि के भी हो सकते हैं.
- आज के दिन के लिए आपको क्या काम करना है यह भी पहले से ही निश्चित कर लें.
- यदि दो या तीन काम हैं तो सबसे जटिल और कठिन काम को पहले करें. बाद में अन्य दो सरल कामों को करने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं आयेगी.
- यदि आपका कोई लंबे समय का लक्ष्य या काम है तो उसे भी छोटे छोटे भागों में बाँट लें. यदि आपको एक साल में एक पुस्तक लिखनी है या फिर एक वर्ष में 40 लाख रूपये कमाना है तो उसे आप तीन महीने के चार भागों में बाँट सकते है और हर तीन महीने में 10 लाख रूपये कमाने का लक्ष्य रख सकते हैं. इससे आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचना आसन हो जाएगा.
- किसी भी परिस्थिति में हर दिन अपना एक काम पूरा करने के लक्ष्य को जरुर प्राप्त करें. यह एक सूत्र आपके जीवन को बदल देगा.
Eat That Frog एक विधि है जो आपको अन्दर से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति जागरूक, निश्चयी और सफल बनाता है. इसे छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, प्रोफेशनल यानी कोई भी अपना सकता है. सिर्फ लक्ष्य अलग –अलग होंगे लेकिन प्रक्रिया एक है. आशा है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा. मेरे ब्लॉग पर पधारने के लिए आपका धन्यवाद!
Read More:
- How To Help a Woman After a Miscarriage in Hindi सलाह
- 6 Ways to Improve Yourself Everyday in Hindi आत्म सुधार
- Youths Duties in Nation Building Hindi Essay युवा शक्ति
- नए साल में नए संकल्प लें
- वर्तमान में जीएं
- Three Great Habits for Success in Life
- सात फेरे सात वचन
- Be Careful During Internet Mobile Banking
- चक्रव्यूह से बाहर निकलें
- Earn Passive Income Recurring Revenue Model in Hindi
- समय कैसे बचाएं
Join the Discussion!