Foolish and Greedy Fox Hindi Story /मूर्ख और लालची सियार हिंदी कहानी
किसी गाँव में दो भारी – भरकम सांड रहते थे. गाँव घने जंगल के एक छोर पर बसा हुआ था. एक दिन न जाने किस बात को लेकर गाँव की सीमा के बाहर दोनों सांडों में भयंकर लड़ाई छिड़ गई. सींग से सींग जोडकर दोनों घंटों आपस में लड़ते रहे.

Foolish and Greedy Fox Hindi Story
फिर वे अलग हुए और कुछ दूर पीछे हटकर पूरी ताकत से एक – दूसरे से आ टकराए. दोनों लहूलुहान हो चुके थे और उनके सिरों से खून टपक रहा था. परंतु उन्होंने लड़ना नहीं छोड़ा.
उनके लड़ते समय इतनी भयंकर आवाजें और शोर उत्पन्न हो रहा कि बहुत से जानवर वहां आसपास एकत्र हो गए थे. एक सियार भी घनी झाड़ियों के पीछे छिपा यह सब देख रहा था. जब उसने दोनों सांडों का खून जमीन पर टपकता देखा तो उसे चाटने के लिए झाड़ियों से बाहर निकल आया.
Read more: काम की दवा प्रेरक हिंदी कहानी
बिना आगा – पीछा विचारे सियार उन दोनों सांडों के बीच जा पहुंचा और लगा खून चाटने. इधर ऐसा लग रहा था कि उन दोनों सांडों में किसी ने हार नहीं मानी है. वे अपनी शक्ति बटोरते हुए एक – दूसरे पर वार करने का मौका तलाश रहे थे.
मूर्ख व लालची सियार को तो जैसे इससे कोई मतलब ही न था. वहाँ मौजूद अन्य जानवर भी हैरानी से उसे देख रहे थे कि क्यों जरा – सा खून चाटने के लोभ में सियार मौत के मुँह में जा बैठा है.
अभी वह मजे लेकर खून चाट ही रहा था कि सांड एक बार फिर से पीछे की ओर हटे और पूरी ताकत से एक – दूसरे की ओर दोड़े. दोनों ने अपने सिर आपस में टकरा दिए और बेचारा सियार उनके बीच फंसकर दम तोड़ बैठा.
इसलिए सच ही कहा गया है कि लालच बुरी बला है. कभी-कभार इंसान भी इस लालची सियार की तरह छोटी –छोटी बातों को लेकर अपनी इज्जत- प्रतिष्ठा खो देता है.
Foolish and Greedy Fox Hindi Story के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Bridegroom Selection Hindi Story
- Gonu Jha Cat Mithilanchal Hindi Story
- Swachhata Abhiyan by Kids Hindi Short Story
- The Helpful Squirrel Ramayana Hindi Short Story
- Wajid Ali Shah and His Love for Art Hindi Story
- Peppy Leader who Saved Lives of Friends Hindi Story
- Hawa ka Karj and Peppy King Hindi Story हवा का कर्ज हिंदी स्टोरी
- Impact of Disobeying Hindi Story
- लोमड़ी और मोर हिंदी कहानी
Join the Discussion!