नियमित बचत और निवेश का अभ्यास
संकल्प में बड़ी शक्ति होती है. बचत करने के लिए आपमें जबरदस्त संकल्प शक्ति होनी चाहिए. इसलिए आज संकल्प करें कि किसी भी स्थिति में कर्ज मुक्त होना है और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनना है.

नियमित बचत और निवेश का अभ्यास
जीवन में वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त हो, पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े – इस तरह का लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश सभी लोग करते हैं . लेकिन इसे हासिल बहुत कम लोग ही कर पाते हैं.
इसके लिए आपके द्वारा कमाए हर रूपये के लिए सतत वित्तीय अनुशासन की आवश्यकता होती है. इस पोस्ट में बचत करने के कुछ सरल उपायों पर विचार करेंगे जिसका पालन कर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
बचत के उपाय:
आपके लिए महत्वपूर्ण है कि आप अपने जीवन भर में अपनी आय का 10%, 15% या फिर 20% तक बचत करें.
1. हम मानकर चलते हैं कि आप पहले से ही कर्ज में हैं फिर भी 1 प्रतिशत बचत ज़रूर करें और शेष 99% पर गुजर बसर करें जबतक की यह आपकी आदत नहीं बन जाती.
2. अपनी मासिक बचत को 2%, 3% और अंत में 10% और 15% तक बढ़ाएँ. शेष राशि में जीवन जीना सीखें.
3. अपनी सोच को “मुझे खर्च करने में मजा आता है” से “मुझे बचत करने में मजा आता है” में बदलें.
4. किसी भी बड़ी खरीद में 30 दिन का विलम्ब करें. ऐसा करने के बाद कई बार आपको उस वस्तु की जरुरत ही नहीं महसूस होगी जिसके लिए आप अपनी एक मोटी रकम खर्च करने जा रहे थे.
5. निवेश करने से पहले उसकी जांच कर लें. निवेश में सफलता का दो तिहाई हिस्सा गलतियों से परहेज करने से आता है. निवेश का अध्ययन करने में ज्यादा समय निवेश करें.
6. संभव हो तो भुगतान नकद करें. इससे क्रेडिट कार्ड से छुटकारा मिलता है. जब आप नकद भुगतान करते हैं, तो खर्च की जा रही राशि को देखकर हमें थोड़ा दर्द तो ज़रूर होता है. नतीजतन कम खर्च करके खर्च पर अंकुश लगाते हैं.
7. डब्ल्यू क्लेमेंट स्टोन के अनुसार – यदि आप पैसे नहीं बचा सकते, इसका अर्थ है कि महानता के बीज आप में नहीं हैं.
साथियों! बचत को एक आदत बनायें. कहा गया है कि बूंद -बूंद से घड़ा भरता है तो आइये आज से ही आप घड़े में बूंद -बूंद डालना शुरू कीजिये. धन्यवाद!
Read more posts:
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
- How to Energize Your Life
- Power of Optimism
- How to Live a Stress Free Life
- अपने लक्ष्य का पीछा करो
- जानिए डिजिटल पेरेंटिंग को
- Exams are Checkpoints
- आमदनी के नए स्रोत खोजें
Join the Discussion!