प्रस्तुत कहानी अमीर कौन? एक बहुत छोटी सी कहानी है. लेकिन इसमें बहुत बड़ा संदेश निहित है. कहानी के अंत में आप एक मिनट को सोचने को विवश हो जायेंगे कि आखिर यथार्थ क्या है! आइये पढ़ते हैं यह कहानी जिसका नाम है – अमीर कौन?

एक अकेली महिला एक बार अपने एक नवजात बच्चे के साथ पास के ही एक शहर गई. अपनी यात्रा के दौरान अपने रुकने के लिए एक एक तीन सितारा होटल में रुकी. यात्रा की थकान के कारण वह अपने बच्चे के लिए दूध लेना भूल गई. काफी देर हो गयी थी और भूख के कारण उसका नवजात शिशु रोये जा रहा था. मां बहुत परेशान थी. सामने से कोरिडोर में होटल का मैनेजर आता दिखाई दिया.
सर एक कप दूध मिलेगा क्या…?
8 माह के बच्चे की माँ ने उस थ्री स्टार होटल के मैनेजर से पूछा…
मैनेजर “हाँ, 100 रू. में मिलेगा”…
महिला ने कहा – “ठीक है दे दो”
उसने सौ रूपये देकर एक गिलास दूध लिया और बच्चे को पिला दिया.
दूसरे दिन उस मां को वहां से दूर अपने एक रिश्तेदार दे यहाँ जाना था जो काफी दूर था. उसने बच्चे के लिए दूध तो लिया था लेकिन यात्रा में देरी और जाम की वजह से काफी देर हो गया.
उसका बच्चा फिर से भूख से रोने लगा. उसने सामने एक टूटी झोपडी देखी. उसने अपने ड्राईवर से गाड़ी उस झोपड़ी के पास रोकने को कहा.
अब बच्चा जोर –जोर से रोए जा रहा था.
गाड़ी से उतरने के बाद उसने देखा कि उस टूटी झोपड़ी में एक पुरानी सी चाय की दुकान है.
उसने उस दूकान से दूध लेकर बच्चे को दूध पिलाया. अब बच्चे का भूख शांत हो चुका था.
दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक बोला –
“बेटी! मैं इस बच्चे के दूध के पैसे नहीं ले सकता.” यदि रास्ते के लिए चाहिए तो और दूध लेती जाओ.
“अब बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल बार-बार घूम रहा था कि वास्तव में अमीर कौन है? उस तीन सितारा होटल का टाई और सूट वाला इंसान या टूटी झोपड़ी वाला एक वृद्ध इंसान? आप इस पर स्वयं विचार कीजिए.
अमीर कौन? कहानी के अलावे इसे भी पढ़ें:
- काठ का घोड़ा हिंदी कहानी
- होनहार बालक
- मनोबल हिंदी प्रेरक कहानी
- गोबर बादशाह का कमाल हिंदी कहानी
- बुरी आदत छूटती नहीं – हिंदी कहानी
- उबंटू- हिंदी कहानी
- सड़े आलू हिंदी कहानी
- निःस्वार्थ प्रेम हिंदी कहानी
धन्यवाद ज्ञापन : बेहतरलाइफ डॉट कॉम श्री सुदर्शन राय एम एस सी केमिस्ट्री, एम बी ए, डायरेक्टर सुदर्शन क्लासेज नई दिल्ली के प्रति अपना आभार प्रकट करता है कि उन्होंने इस Motivational Story को हमारे साथ शेयर किया.

नोट : अगर आपके पास इस तरह की कोई story या motivational story है तो उसे हमारे साथ शेयर करें . आपकी कहानी आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!