सफलता या success एक ऐसा शब्द है जिससे कमोबेश हर कोई जुड़ा होता है. चाहे एक नया मैनेजमेंट ट्रेनी हो या एक ऑफिस में काम करनेवाला. कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम कर रहा कोई नौकरी पेशा हर कोई जीवन में सफल होना चाहता है और अपने सपने को साकार करना चाहता है.
Zee TV पर डॉ सुभाष चंद्रा का एक शो आता है जिसमें डॉ चंद्रा जीवन में सफल होने के मंत्र सीखाते हैं. आज इस पोस्ट में मैं कुछ ऐसे ही प्रमुख विन्दुओ को रखना चाहता हूँ जिसे अपनाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ा जा सकता है:
1. सबसे पहले यह अच्छी तरह से सोच लें कि सफलता का कोई shortcut नहीं होता आपको अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी. Be prepare for hard work.
2. जिस भी आर्गेनाईजेशन या कंपनी में आप काम करते हैं वहां अपना रोल क्लियर करवाएं कि आपका job profile क्या होगा यानि कंपनी से जुड़ने से पहले अपना रोल अच्छी तरह से समझ लें.
3. आप अपने साथ काम करने वाले साथियों या सहकर्मियों से अच्छा व्यवहार करें.
4. जब कभी कोई नेगेटिव चीज आपके साथ हो या कोई बुरा वक़्त आये तो अपने आपको प्रोत्साहित रखे. नकारात्मक चीजों को अपने पर हावी न होने दें. Stay Motivated.
5. जब भी मौका मिले अपने आपकी मार्केटिंग करें. आप अपनी क्षमता के मुताबिक क्या कर सकते है, इसके बारे में बताएं कि मैं ये कर सकता हूँ/ ये कर सकती हूँ.
6. हमेशा अपने बॉस को खुश रखें. अपने बॉस की शिकायत यत्र तत्र न करें यह आपके विरुद्ध जा सकता है.
7. यदि दुर्भाग्यवश आपको काम छोड़ना पर जाता है तो काम छोड़ने के बाद ज्यादा न सोचे. एक काम गया तो दूसरा जरुर मिलेगा, ऐसा सोचें.
8. किसी भी परिस्थिति में आप अपना मानसिक संतुलन न खोएं. शांतचित्त होकर मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करें.
सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े? के अतिरिक्त यह भी पढ़ें:
- Keep Resume Updating Hindi Article
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
- Power of Optimism
- अपने लक्ष्य का पीछा करो
- Exams are Checkpoints
- आमदनी के नए स्रोत खोजें
Note : यदि इस आलेख से सम्बंधित बिन्दुओ पर आप अपनी राय देना चाहते हैं तो comment जरुर करें. Thanks!
Join the Discussion!