प्रस्तुत पोस्ट How to Create Earning Hindi Blog में हम ब्लॉग बनाकर और उससे कैसे कमाया जा सकता है, इसके बारे में बात करेंगे. कई बार लोगों ने मुझे मेल किया कि मैंने इस ब्लॉग को कैसे बनाया और इस तरह का ब्लॉग डिज़ाइन किस प्रकार बनाया जा सकता है. प्रस्तुत पोस्ट How to Start Hindi Earning Blog में मैं आपके सारे प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करूँगा.
दोस्तो, मैंने अपना पहला ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग सन 2011 बनाया. वह एक ऐसा ब्लॉग था जो मैंने स्वान्तः सुखाय यानी अपनी खुशी के लिए बनाया था और उसपर मैं अपने नेटिव प्लेस से जुड़ी सामग्री/पोस्ट डालता था. उसपर मेरा लेखन भी नियमित नहीं था और बिलकुल भी अनियमित और दिशाहीन था.
सन 2013 में मैंने अपना यह ब्लॉग BEHTARLIFE.COM की शुरुआत फिर से ब्लागस्पाट पर ही किया. लगभग दो वर्षों तक ब्लागस्पाट पर ब्लोग्गिंग करते हुए मैं एक बार Indiblogger के ब्लॉगमीट में गया जहाँ मेरी मुलाकात कुछ अच्छे ब्लॉगर से हुई. इसके बाद मुझे ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कुछ बातों जैसे SEO, Passive Income, Adsense आदि जानकारी हुई. मुझे यह भी पता चला कि यदि हमें ब्लॉग्गिंग से earn करना है तो अपना डोमेन नाम और होस्टिंग होना चाहिए. फिर मैंने GoDaddy से अपना डोमेन नाम खरीद लिया. आप भी यदि अपना Domain Name खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं: DOMAIN NAME
How to Create Earning Hindi Blog के अलावे इसे भी पढ़ें: I Blog for My Pleasure
मैंने अपना domain name तो खरीद लिया लेकिन अभी भी मेरा होस्टिंग ब्लागस्पाट यानी गूगल के फ्री होस्टिंग पर ही था. अब कुछ लोगों ने सलाह दी कि आप अपना होस्टिंग भी ले लो और अपने ब्लॉग को ब्लागस्पाट से वर्डप्रेस पर migrate कर लो. मैं इसके बारे में इन्टरनेट पर सर्च करने लगा. इसी दरम्यान मेरी ऑनलाइन मुलाकात BCCFalna के एडमिन और ओनर कुलदीप जी से हुई. उन्होंने मुझे Genesis Framework for WordPress खरीदने की सलाह दी. WordPress के लिए Genesis Framework काफी अच्छा माना जाता है. मैंने इसे purchase कर लिया.
चूँकि अब हमें अपने ब्लॉग को ब्लागस्पाट से wordpress पर ले जाना था तो होस्टिंग लेना भी बहुत जरुरी था. मैंने कोई सस्ता और अच्छा परफॉरमेंस वाला होस्टिंग प्रोवाइडर के बारे में सर्च शुरू कर दिया. मैंने कई बड़े और सफल ब्लॉगर को HAWKHOST hosting यूज़ करते देखा. मैंने भी Hawkhost की होस्टिंग खरीद ली और और कुलदीप मिश्रा जी के सहयोग से मेरा ब्लॉग ब्लागस्पाट से वर्डप्रेस पर migrate हो गया. Hawkshost होस्टिंग पर मेरा अभीतक का अनुभव संतोषप्रद रहा है.इसका सपोर्ट सिस्टम भी अच्छा है. धीरे धीरे मेरे ब्लॉग पर visitors भी बढे हैं. मैं तो यह कहूँगा कि यदि आप होस्टिंग खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Hawkhost से खरीदने पर विचार कर सकते हैं. नीचे मैं Hawkhost का लिंक शेयर कर रहा हूँ. HAWKHOST
नोट: इस पोस्ट How to Create Earning Hindi Blog लेख में affiliate link शामिल हैं। यदि आप मेरे किसी लिंक के माध्यम से domain name, tool या hosting खरीदते हैं, तो आपको बिना किसी अतिरिक्त लागत के मुझे भी एक छोटी सी राशि (कमीशन) प्राप्त होगी।
इसे भी पढ़ें:
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
Join the Discussion!