प्रस्तुत कहानी Think Like Lion एक बहुत ही प्रेरक कहानी है. आशा है आपको पसंद आयेगी.

शेर की तरह सोचो हिंदी कहानी
आपने कभी सोचा है कि जंगल का सबसे बड़ा जानवर कौन होता है? कोई भी हो, लेकिन शेर तो निश्चित रूप से जंगल का सबसे बड़ा जानवर नहीं होता है.
अगर लंबाई के हिसाब से देखें तो जिराफ सबसे लंबा या ऊँचा जानवर होता है. यदि लंबाई, चौड़ाई या वजन के हिसाब से देखें तो जिस जानवर का विचार सबसे पहले मन में आता है वह है हाथी का. सबसे फुर्तीला जानवर या सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता होता है.
यदि सबसे चालाक जानवर की बात करें तो लोमड़ी का नाम आता है. आपने लोमड़ी की चालाकी के कई किस्से अवश्य पढ़ें होंगे.
लेकिन ऊपर दिए गए लिस्ट में जिराफ, हाथी, चीता लोमड़ी में से जंगल का राजा कोई नहीं होता है. इसका मतलब है कि राजा बनने के लिये इन गुणों की कोई जरुरत नहीं होती है.
अब प्रश्न उठता है राज कौन होता है – उत्तर है शेर.
इसमें ऊपर दिया गया कोई भी नहीं होता है. न वह सबसे ऊँचा होता है, न ही सबसे ज्यादा वजनी, या फुर्तीला या न ही चालाक होता है. फिर भी वह जंगल का राजा होता है. आखिर क्यों?
उसमें एक ही गुण है, एक ही अदा होती है जो अन्य किसी जानवर में नहीं होता. उसका अपना विश्वास ही गजब का होता है.
उससे एक बार किसी ने पूछा – तेरे में ऐसा कोई खास गुण तो है नहीं, फिर भी तू जंगल का राजा है. आखिर कैसे?
शेर ने जवाब दिया – मुझे ऐसा लगता है कि मैं राजा हूँ तो मैं हूँ.
Read More: नजरिया
इस तरह का आत्म विश्वास यानी belief system से क्या फायदा होता है. इससे आपका attitude यानी नजरिया बदलता है आप धीरे धीरे अपने attitude के हिसाब से बदलने लगते हैं. उसका काम करने का तरीका और सोचने का तरीका बदल जाता है.
जंगल में हाथी और शेर आमने सामने होते हैं. दोनों की नजरें मिलती हैं. अब सोचिये दोनों में ज्यादा ताकतवर कौन है? निश्चित रूप से हाथी. हाथी यदि अपना एक पैर उठाकर शेर पर रख दे तो उसका कचूमर निकल जाएगा, यदि अपने सूंड में लपेटकर फेंक दे तो कितने फीट दूर जाकर गिरेगा. लेकिन हाथी ऐसा सोचता नहीं है. वह सोचता है कि अब यह शेर मुझे खायेगा. मेरा भक्षक है यह. दूसरी ओर हाथी से कई गुना छोटा शेर सोचता है – चलो शिकार मिल गया. इसे खाकर पेट भर जाएगा. यहाँ हाथी का रुख रक्षात्मक होता है और शेर का आक्रामक. लेकिन प्रश्न है कि क्या हाथी शेर से ज्यादा ताकतवर नहीं है? उत्तर है – हाँ, हाथी शेर से कई गुना ज्यादा ताकत रखता है. परंतु वह ऐसा सोचता है feel करता है इसलिए शेर उसका शिकार करता है.
Read More: बुद्धिमत्ता हिंदी कहानी
इसलिए यदि हम शेर की तरह यह सोच लें कि अगले एक साल या दो साल में हमें रूल यानी राज करना है तो हमारी सोच उसी के अनुरूप बदलने लगती है और हम एक दिन राज करने लगते हैं. सोच से सबकुछ बदल जाता है. लोग अपनी पर्सनालिटी, अपनी इंग्लिश स्पीकिंग, अपनी हाइट, अपनी कमियों का रोना रोते रहते हैं. लेकिन दोस्तों यदि आप अपना attitude change कर लेते हैं तो आप एक दिन अपने फील्ड के राजा बन सकते हैं. आप सिर्फ यह सोचिये कि I am a winner. हाँ मैं विजेता हूँ मैं ही राजा हूँ.
फर्ज कीजिये कि आपके मुहल्ले में दस हाथी घूस जाते हैं. क्या आपको डर लगेगा. आप अपने घर में आराम से रहेंगे और हो सकता है कि अपने बच्चों को उसे दिखायेंगे. वहीं अगर आपके मुहल्ले में एक शेर घूस जाए तो पूरे मुहल्ले में कर्फ्यू लग जाएगा. सब अपने अपने घरों में डर के मारे बंद हो जायेंगे.
क्योंकि हम शेर और हाथी के बारे में अलग तरह से सोचते हैं. यह हमारे thought process में आ चुका होता है. इसलिए अपनी नजरिया को बदलकर हम एक winner बन सकते हैं. इसलिए बनना है तो शेर बनो हाथी मत बनो.
आप इस ब्लॉग पर आए इसके लिए आपका आभार!
और भी पढ़ें:
- Guru Nanak Dev Stories in Hindi
- Ideal King Hindi Story आदर्श राजा हिन्दी कहानी
- Farid Nanak Kabir Stories in Hindi तीन प्रेरक प्रसंग
- 4 मोमबत्तियां प्रेरक हिंदी कहानी
- बच्चों की कहानियां
- मिथकीय प्रेरक कथा
- यमराज हिंदी प्रेरक कहानी
प्रेरक कहानी, बहुत बढ़िया