चाय पत्ती का पुनः प्रयोग कैसे करें
यदि आपसे एक प्रश्न पूछा जाय कि आप चाय बनाने के बाद उसकी पत्ती का क्या करते हैं तो अधिकांश लोगों का यह जबाब होगा कि मैं तो उसे waste समझ कर फेंक देता हूँ. है न?
लेकिन यह जानकर आप सबको आश्चर्य होगा कि जिस चाय पत्ती को बेकार समझ कर फेंक देते हैं, वह बहुत उपयोगी होता है. आइये जानते हैं कैसे –
1. आजकल टी बैग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. चाय बनाने के बाद उस टी बैग को ठंडा कर आँखों के आसपास हुए काले घेरे के पास रखने से घेरे कम हो जाते हैं.
2. चाय की पत्ती के पानी से बाल धोने से बालों का झरना बंद हो जाता है.
3. चाय बनाने के बाद उसकी बची पत्ती को अच्छी तरह से धो ले ताकि उसमें मिला चीनी या शक्कर का अंश अच्छी तरह से धूल जाये. अब उसका प्रयोग पौधों में करने से यह खाद का कम करता है.
4. चाय की पत्ती को उबालकर इसके पानी में मेहँदी को भिंगो दें. इस भींगे मेहँदी से बालों को धोने से बाल काले और मुलायम हो जाते हैं.
5. चाय की पत्ती का पानी शीशा को साफ और चमकदार बनाने में सहायक होता है.
6. यदि किसी के खून निकल रहा हो तो इस पर चाय की पत्ती का प्रयोग करने से खून निकलना बंद हो जाता है.
7. यदि किसी घर के बर्तन या क्राकरी में दाग धब्बे पड़ जाये तो इसे विम बार में मिलकर उस बर्तन या क्राकरी को धोये, बर्तन से दाग निकल जायेगा. Really tea leaves are useful after using them.
Tea Leaves are Useful के अलावे इसे भी पढ़ें:
- दौलत को दुश्मन नहीं, दोस्त मानें
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- अपने शरीर की घड़ी को सेट करें
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- नियम का पालन कितना अच्छा
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
यदि आपके पास इस तरह की कोई उपयोगी जानकारी हो जिसका प्रयोग कर छोटे- छोटे कामों को आसानी से कर जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है तो हमसे अवश्य शेयर करें. आप हमें ईमेल कर सकते हैं: [email protected]
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Suggestions for the improvement of Behtarlife.com Blog are welcome.
Join the Discussion!