प्रस्तुत निबंध Terrorism Global Problem in Hindi यानी आतंकवाद – एक विश्वव्यापी समस्या में हम आतंकवाद पर चर्चा करेंगे। आतंकवाद से आज पूरा विश्व त्रस्त है. एक मनुष्य दूसरे मनुष्य को इस प्रकार मारने पर आमदा हो चुका है कि क्या बूढ़े क्या बच्चे, आज हर कोई आतंकवाद के चंगुल में फसा हुआ है.
पेशावर में स्कूली बच्चों की हत्या जिस प्रकार से की गयी, वह मानवता के ऊपर सबसे बड़ा आघात है. फ़्रांस के पेरिस शहर में खतरनाक आतंकी हमला ( इसकी जिम्मेदारी IS यानि इस्लामिक स्टेट नामक आतंकी संगठन ने लिया ), मुंबई में होटल ताज पर हमला हो, या वर्ल्ड ट्रेड टावर को हवाई हमले में उड़ाने की घटना हो, आतंकवाद आज वाकई एक भयावह समस्या बन गया है.
भारतीय संसद पर आक्रमण
‘आतंकवाद’ में कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए आतंक अर्थात भय दिखने का सहारा लिया जाता है. ये लोग सीधे-सच्चे लोगों को डरा -धमकाकर अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहता हैं. इसमें हिंसा का सहारा लिया जाता है. इन लोगों का कोई धर्म नहीं होता. आज सारा विश्व आतंकवाद की गिरफ्त में है. पिछले दिनों पाकिस्तान में भी अनेक आतंकवादी घटनाएँ हुई हैं. भारत तो पिछले दो दशकों से आतंकवाद से जूझ रहा है. कश्मीर आतंकवाद का सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है. आतंकवादी तो भारत की संसद तक को अपना लक्ष्य बना चुके हैं.
वैसे अब आतंकवादियों के निशाने पर देश के सभी ऐतिहासिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थान हैं वे कहीं न कहीं आतंकवादी वारदातें करते रहते हैं जिससे उनकी उपस्थिति का अहसास लोगों को होता रहे. सरकार इन पर काबू पाने के कोई ठोस उपाय अब तक सरकार ढूँढ नहीं सकी है. आतंकवाद पर काबू पाने के लिए सरकार को और भी सख्त कदम उठाना होगा.
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता
आतंकवादी किसी समाज के नहीं होते. भय दिखाकर अपनी मांग मनवाना, निर्दोष लोगों की हत्या करना, आदि उनके द्वारा कई हथकंडे अपनाये जाते हैं. विश्व के कई देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि ये लोग उनके खिलाफ भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. नक्सली हिंसा भी आतंकवाद का रूप है. इसे रोकने के लिये युवाओं को दक्ष बनाकर देश की मुख्यधारा से जोड़ना अति आवश्यक है. आतंकवादी चाहे किसी धर्म, जाति या देश के हों, वे विश्व शांति को निरंतर भंग करते हैं.
डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के अनुसार – जिस तरह से पृथ्वी पर एक मजहब के लोग दूसरे मजहब, एक देश दूसरे देश के लोगों की जान ले रहें है, सर्वत्र भय का माहौल बना रहे हैं, आनेवाले वर्षों में धरती मनुष्यों के लिये रहने का जगह नहीं रहेगा. इसमें सबकी भागीदारी होगी तभी इसे रोका जा सकता है. आम जनता और सरकार को मिल-जुलकर इसे रोकना होगा.
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Terrorism Global Problem in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
Please also visit my site at
https://thedebonairayush.wordpress.com