प्रस्तुत पोस्ट Career in Hair Styling Hindi Article में हमने हेयर डिज़ाइन से संबंधित जानकारी देने का प्रयास किया है. पहले यह एक पारम्परिक कार्य होता था और एक खास समुदाय के लोग ही इसे करते थे. लेकिन आज यह एक प्रोफेशन के रूप में उभरकर सामने आया है. आइये हेयर स्टाइलिंग में करियर की संभावनाओं को तलाशते हैं.
हेयर स्टाइलिंग में भविष्य हिंदी लेख Career in Hair Styling Hindi Article

ब्यूटी और हेयर ड्रेसिंग जल्दी ही एक उभरता हुआ कैरियर बनता जा रहा है. जावेद हबीब, शाहनाज हुसैन, विकास मारवाह और सिल्वी कुछ ऐसे नाम है जिन्होंने हेयर स्टाइलिंग में एक मुकाम हासिल किया है. आज कोई भी इन नामों से अपरिचित नहीं है. आप इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. आज इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. बदलते समय के साथ लोग अपने बालों के स्टाइल को लेकर काफी सजग हो चुके हैं. आज युवा हर मायने में दूसरे से विशेष और अलग दिखना चाहते हैं. हेयर स्टाइलिस्ट एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में आपकी मदद करते हैं.
हेयर स्टाइलिस्ट की खूबियां
स्ट्रेस मैनेजर, ग्राहक के प्रति ईमानदार, बातचीत करने का तरीका, ग्राहक को उसके मन का काम करके देने की कोशिश करना, क्रिएटिव होना, लंबे समय तक खड़े रहने की क्षमता – ये सारी खूबियाँ एक हेयर स्टाइलिस्ट में होनी चाहिए.
व्यवहार का असर
खूबसूरती को हेयर स्टाइलिंग से नए आयाम दिए जा सकते हैं, लेकिन इस प्रोफेशन में ऊंचाइयों को पाने के लिए मेहनत भी उतनी ही करती पर करनी पड़ती है. जिसमें सबसे बड़ा हाथ होता है आपके बात करने के तौर-तरीके का. जितना ज्यादा आप लोगों को अपने अंदाज और हुनर का कमाल दिखाएंगे, उतना ही लोग आपकी ओर खींचते चले आएंगे. लेकिन एक बार काम सीखने और सिर्फ बातों से बात नहीं बनेगी, समय-समय पर अपने हुनर को पॉलिश भी करते रहना होगा.
आइए अब जानते हैं हेयर स्टाइलिस्ट का काम
डिजाइनर को अपने ग्राहक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ग्रूम करना होता है – चाहे वह स्टूडेंट हो या वर्किंग क्लास के लोग. वे क्या और कहां काम करते हैं, उनके बालों की लंबाई कितनी है और टेक्सचर कैसा है, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर उनके बालों को नया स्टाइल स्टेटमेंट देना होता है. अब वो जमाना नहीं रहा कि सिर्फ अमीर लोग ही फेसिअल या स्टाइलिश बाल रखते थे. अब समय बदल चुका है और आज का युवा आकर्षक दीखने के लिए किसी हद तक जा सकता है. हालाँकि इस पर सिनेमा और सोशल मीडिया का भी बहुत असर पड़ा है. आज यह काम एक उद्योग का रूप लेता जा रहा है.
संबंधित कोर्स
इस समय कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हेयर स्टाइलिंग और ब्यूटीशियन का कोर्स करवाया जाता है. जहां कई संस्थानों में 2 महीने और 3 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होता है वहीं कई संस्थानों में 6 महीने का डिप्लोमा कोर्स भी करवाया जाता है. कई जगह पर यह कोर्स 2 साल का भी होता है लेकिन इसमें हेयर स्टाइलिंग के साथ ब्यूटीशियन का कोर्स होता है. कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही चीजें करवाई जाती हैं हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए 2000 से लेकर के लाखों रुपया तक करने खर्च करने पड़ सकते हैं. हर संस्थान की फीस अलग अलग होती है आजकल शहरों में कई ब्यूटी पार्लर अपने दैनिक कार्य के साथ ट्रेनिंग भी देते हैं आप यहां जाकर भी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं.
इंटर्नशिप
कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी अच्छे संस्थान से जुड़कर 1 से 2 महीने की इंटर्नशिप कर सकते हैं. इसमें आपको सीखने और कार्य अनुभव के साथ ही साथ कुछ मानदेय भी मिलता है. अगर आप अच्छा काम करते हैं तो आपको उसी जगह पर नौकरी का भी अवसर मिल सकता है. लेकिन इस प्रोफेशन में तरक्की का मूल मंत्र होता है मेहनत और हर बार कुछ नया सीखने की इच्छा शक्ति.
जॉब के मौके
हेयर स्टाइलिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट के लिए फिल्म,सैलून, होटल, फैशन फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजर कॉरपोरेट वर्ल्ड, टीवी मीडिया आदि में अच्छा स्कोप रहता है. इसके साथ ही साथ आप अपना सैलून या ब्यूटी पार्लर भी खोल सकते हैं. अपनी मेहनत और लगन से आप एक दिन सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं. इसमें आपकी मासिक कमाई 30 हजार से ₹40 हजार 000 से लेकर लाखों तक की हो सकती है. इसके लिए सफलता का एक ही मंत्र है कि अपने ग्राहक को उसके मन का हेयर डिजाइन दें. आप नए हेयर स्टाइल से पूरी तरह वाकिफ हैं. उन्हें उनके हेयर कट स्टाइल को लेकर सही जानकारी दें. आपके ग्राहक को जो भी स्टाइल पसंद आए और अगर आप वह कट देने में असफल रहते हैं तो इससे आपके ग्राहक को तकलीफ हो सकती है.
सबके लिए प्लेटफार्म
हेयर स्टाइलिंग ने जैसे-जैसे अपना मुकाम बनाया है वैसे वैसे अब लोग इसे सराहने भी लगे हैं. पिछले कई वर्षों से नए और टैलेंटेड हेड डिजाइनरों को ढूंढने के लिए कई इंटरनेशनल लेवल पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. इसमें लॉरियल प्रोफेशनल कलर ट्रॉफी और श्रीलंका एसोसिएशन ऑफ हेयर ड्रेसर और ब्यूटीशियंस द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.
संस्थान
- शाहनाज हुसैन वूमेन वर्ल्ड इंटरनेशनल, ग्रेटर कैलाश, दिल्ली
- जावेद हबीब हेयर अकैडमी, अँधेरी, मुंबई
- ईव्स ब्यूटी एंड हेयर अकैडमी, लाजपत नगर, दिल्ली
- पॉलिटेक्निक फॉर ह्यूमन साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन, दिल्ली
- इंटरनेशनल पॉलिटेक्निक फॉर वुमेन,चंडीगढ़
- वीएलसीसी अकैडमी एंड हेयर अकैडमी, दिल्ली
- मुंबई ब्लॉसम कोचर, आदि
इसके साथ ही साथ बहुत सारे संस्थान हैं जहां से आप हेयर स्टाइलिस्ट और ब्यूटीशियन का कोर्स कर अपना भविष्य बना सकते हैं. इस लिंक को देखें: Hair Stylist
Career in Hair Styling Hindi Article के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Keep Resume Updating Hindi Article
- Job Interview Preparation Hindi Tips साक्षात्कार
- जोशीले और साहसी बनिये!
- बचत एक आदत है
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- How to Energize Your Life
नोट: हेयर डिज़ाइनर या स्टाइलिस्ट बनने से संबंधित कैरियर के बारे में दी गई जानकारी में यदि आप कुछ जोड़ना चाहते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से इस लिस्ट को और भी अच्छा बना सकते हैं.
अनुरोध : यदि आपके पास कोई कैरियर से जुड़ी जानकारी लेख, कहानी, कविता या मोटिवेशनल आर्टिकल हो तो हमारे साथ अवश्य शेयर करें. आपको आपकी रचना का 100 फ़ीसदी श्रेय दिया जाएगा और आपका नाम फोटो सहित प्रकाशित किया जाएगा. कई अच्छे प्रोफेशनल हम से जुड़े हुए हैं और आप इस वेबसाइट बेहतरलाइफ डॉट कॉम पर उनके द्वारा भेजे गए लेखों और कहानियों को पढ़ सकते हैं और उनसे लाभ उठा सकते हैं.
हमारा ईमेल पता है : [email protected]
हेयर स्टाइलिंग से नए आयाम दिए है आपने
Bahut achi jankari diya hai apne