Willpower Enhancement Tips in Hindi अपनी इच्छा शक्ति को कैसे जगाएं?
अकसर लोगों के मुंह से सुनने में आता है, क्या करूँ काम करने की इच्छा ही नहीं होती, छात्रों के मुंह से अक्सर यह भी सुनने को मिलता है कि क्या करूँ पढ़ने की इच्छा ही नहीं होती. आज इसी तरह के लोगों को ध्यान में रखकर यह पोस्ट तैयार किया गया है कि आखिर आप अपनी इच्छा शक्ति को कैसे जगाये या उसे कैसे मजबूत बनायें.
सबसे पहला काम आत्मविश्लेषण यानि खुद का विश्लेषण करें
हर व्यक्ति अपनी आस्था-अनास्था, पसंद-नापसंद एवं कार्यों से बनता है. अपने माहौल को जानना तेज प्यास के बढने में सहायक होता है.
आज हम इनफार्मेशन युग में रह रहे हैं. हमें हर हमेशा जानकारी के लिए आप अपनी आँखें और कान सदैव खुले एवं चौकन्ने रखने होंगे. एक छोटी-सी जानकारी और उसका मामूली विश्लेषण भी आपको आसानी से कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित कर सकता है.
Read related: अपने लक्ष्य का पीछा करो
अब इस प्रश्नों के उत्तर स्वयं से पूछें.
एकांत अपने आप से बात करने का सबसे बढ़िया स्थान होता है. अब एकांत में पांच मिनट बैठकर खुद से इन प्रश्नों के उत्तर पूछिये:
पहला प्रश्न : क्या समाज में मेरी हालत सम्मानजनक है? यदि नहीं, तो मैं अपने ज्ञान और योग्यता के आधार पर इसे कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
दूसरा प्रश्न : क्या मैं, जो कुछ मुझे प्राप्त है, उससे संतुष्ट हूँ? यदि नहीं, तो सफलता प्राप्ति के लिए क्या किया जा सकता है?
तीसरा प्रश्न : क्या मैं दूसरों को प्रभावित करना चाहता हूँ? यदि हां, तो मैं ऐसा कैसे कर सकता हूँ?
चौथा प्रश्न : क्या मैं असफलता के डर एवं थकान से मुक्ति चाहता हूँ? यदि हां, तो यह कैसे कर सकता हूँ?
पांचवा प्रश्न : क्या मैं सोचता हूँ कि जो थोडा-सा पैसा मुझे प्राप्त है, मेरे जीवन और मेरी खुशियों के लिए काफी है? यदि नहीं, तो मैं और अधिक पैसा कैसे कमा सकता हूँ?
इन प्रश्नों से भागिए मत. इसका अभ्यास करते रहिये. हो सके तो अपने जबाब को लिखते जाइए. डरिए मत, इनसे भागिए मत, इनको दोहराते रहिये.
अपने असंतोष को अपने लिए वरदान मानिए
हमारा असंतोष हमें महत्वकांक्षी बनने की प्रेरणा देता है. असंतोष से घबराने या उससे मुंह मोड़ने की जरुरत नहीं है. अपनी कठिनाइयों एवं असफलताओं को याद करते रहें और उन्हें एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें. अपनी समस्याओं को पहचानें और उनके अच्छे समाधान की खोज करें.
Willpower Enhancement Tips in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- अपने शरीर की घड़ी को सेट करें
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- नियम का पालन कितना अच्छा
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
- Tips to prepare for JEE-Mains
- Touching Your Elder’s Feet
- Organizational Skills and Leadership
नोट : अगर आपके पास कोई Hindi Story, Life Story of a Personality, या फिर कोई motivational या inspirational article है जो हमारे जीवन को किसी भी तरीके से बेहतर बनाता हो तो कृपया हमारे साथ शेयर करें. आपका लेख आपके फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा. आपको पूरा क्रेडिट दिया जायेगा. हमारा ईमेल है : [email protected]
Join the Discussion!