प्रस्तुत पोस्ट World Post Day 9 October in Hindi में हम विशव डाक सेवा और उसकी उपयोगिता के बारे में जानेगें. यह आलेख विश्व डाक सेवा दिवस 9 अक्टूबर पर केन्द्रित एक विशेष आलेख है.
डाक विभाग जन सेवा का मुख्य केन्द्र हैं और रहेगा
डाक सेवा आम जन नागरिक से लेकर प्रमुख विभागों, सरकारी व गैर सरकारी सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता हैं। डाक सेवाओं की उपयोगिता और इसकी संभावनाओं को देखते हुए ही हर वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से मनाया जाता हैं।
विश्व डाक दिवस का प्रमुख उद्देश्य ग्राहकों के बीच डाक विभाग के उत्पाद के बारे में जानकारी देना हैं, उन्हें जागरुक करना और डाकघरों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। सभी देशों के बीच पत्रों का आवागमन सहज रूप से हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए 9 अक्टूबर, 1874 को जनरल पोस्टल यूनियन के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैंड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था। इसी वजह से बाद में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाना शुरू किया गया। यह संधि 1जुलाई, 1875 को अस्तित्व में आई।1 अप्रैल, 1879 को जनरल पोस्टल यूनियन का नाम बदलकर यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन (Universal Postal Union) कर दिया गया। भारत में डाक सेवा-
भारत में पोस्टल सेवा
1 जुलाई, 1876 को भारत यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना। सदस्यता लेने वाला भारत प्रथम एशियाईदेश था। भारत में डाक सेवाओं का इतिहास बहुत पुराना हैं। भारत में एक विभाग के रूप में इसकी स्थापना 1 अक्तूबर, 1854 को लार्ड डलहौजी के काल में हुई। डाकघरों में बुनियादी डाक सेवाओं के अतिरिक्त बैंकिंग, वित्तीय व बीमा सेवाएं भी उपलब्ध हैं। एक तरफ जहां डाक-विभाग सार्वभौमिक सेवा दायित्व के तहत सब्सिडी आधारित विभिन्न डाक सेवाएं देता है वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी, जनजातीय व दूरस्थ अंडमान व निकोबार द्वीप समूह जैसे क्षेत्रों में भी उसी दर पर डाक सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
भारतीय डाक विभाग के अनुसार 9 से 14 अक्टूबर के बीच विश्व डाक सप्ताह मनाया जाता है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाने का उद्देश्य आमजन को भारतीय डाक विभाग के योगदान से अवगत कराना है। सप्ताह के हर दिन अलग-अलग दिवस मनाये जाते हैं। 10 अक्टूबर को सेविंग बैंक दिवस, 11 अक्टूबर को मेल दिवस, 12 अक्टूबर को डाक टिकट संग्रह दिवस, 13 अक्टूबर को व्यापार दिवस तथा 14 अक्टूबर को बीमा दिवस मनाया जाता है।
बचत की आदत डालें
सेविंग दिवस पर ग्राहकों को डाक बचत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। डाक व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है विश्व डाक दिवस यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की ओर से मनाया जाता हैं एक समय था जब लोग कम पढे लिखे थे तो जब कहीं से चिट्ठी आती थी या कहीं कोई चिट्ठी भेजनी होती थी तो लोगों को उन लोगों के पास जाना पडता था जो पढे लिखे होते थे लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है आज कल तो सूचना पहुँचाने के अनेकों साधन मौजूद है जिसके द्वारा सूचना का आदान-प्रदान बडी ही आसानी से किया जा सकता है.
आज के समय में तो डाक व्यवस्था भी काफी सरल कर दिया गया है सारे डाकघर कंप्यूटराइज्ड हो गये हैं। प्रमुख डाकघर के दूसरे उप-विभाग का संबंध जनसेवा से रहता है । यह उप-विभाग कार्य की सुविधा के लिए कई शाखाओं में विभाजित रहता है । डाकघरों में एक खिड़की पर पोस्टकार्ड, टिकट, लिफाफे आदि मिलते हैं तो दूसरी खिड़की पर मनीऑर्डर लिये जाते है तीसरी खिड़की पार्सलों के लिए होती हैं, चौथी खिड़की पर पत्रों की रजिस्ट्री होती है और पाँचवीं खिड़की सेविंग बैंक की होती है।
खिड़कियों पर नियुक्त कर्मचारी अपना कार्य अत्यंत सावधानी और तत्परता से करते हैं। डाकघर हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं । यह जनसेवा का मुख्य केंद्र है । प्राय: सभी वर्गों के लोग इससे लाभ उठाते हैं । व्यापारियों के लिए तो यह वरदान ही हैं । इसके द्वारा उन्हें अपने व्यापार में अत्यधिक सुविधा रहती हैं । डाक की सेवा हमारे लिए महत्वपूर्ण बहुपयोगी रहा है और ई-डाक सेवा के रूप में सदैव रहेगा।
World Post Day in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- समय प्रबंधन के लिये पैरोटो का 20 / 80 नियम
- कैसे बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र
- हमेशा क्वालिटी कैसे और क्यों खरीदें
- आप अपना वेतन कैसे बढवाएं?
- अपने पैसे से काम करवाएँ
- How to Energize Your Life
- Power of Optimism
- How to Live a Stress Free Life
- अपने लक्ष्य का पीछा करो
- जानिए डिजिटल पेरेंटिंग को
- Exams are Checkpoints
- आमदनी के नए स्रोत खोजें
यह आलेख सूबेदार रावत गर्ग उण्डू जी ने भेजी है. वे सहायक उपानिरीक्षक – रक्षा सेवाऐं व स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी हैं. वे ग्राम – श्री गर्गवास राजबेरा, तहसील – शिव, जिला – बाड़मेर, पिन- 344701 राजस्थान के रहनेवाले हैं। टीम बेहतरलाइफ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।
Join the Discussion!