Roger Bannister Story in Hindi रोजर बैनिस्टर की कहानी
प्रस्तुत पोस्ट Roger Bannister Story in Hindi एक बहुत बड़ा सन्देश लिए हुये है. यह पोस्ट हमारे मानसिक अवरोध और उसके प्रतिफल को सही मायने में चित्रित करता है. हमें यह भी पता चलता है कि किस प्रकार हम अपने मानसिक अवरोध को तोड़ सकते हैं.
“यदि आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं, तो आप कर सकते हैं. यदि आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते, तो आप सही सोचते हैं.” It totally depends on your willpower.
इस कथन के सत्य को समझने के लिए हम आपको 1950 के दशक में ले चलते हैं. तब एथलेटिक्स की दुनिया में, व्यापक रूप से यह माना जाता था कि कोई इन्सान चार मिनट से कम समय में एक मील नहीं दौड़ सकता.
Run of One Mile (Sub-4 minute mile)
सर्वश्रेष्ठ समय स्वीडन के Gunder Hagg के नाम था, जिन्होंने एक मील की दौड़ 4 मिनट और 14 सैकंड में पूरी की थी. और यह उन्होंने 1945 में किया था. कई साल तक रिकार्ड बरकरार रहा, और डाक्टर, एथलीट एवं खेल विशेषज्ञ इस बात पर एकमत थे कि चार मिनट के अवरोध को तोडा नहीं जा सकता. मुमकिन ही नहीं है, उनका कहना था. किया ही नहीं जा सकता. दरअसल, यह माना जाता था कि अपने शरीर को जबरदस्त शारीरिक हानि पहुंचाए बिना कोई इन्सान ऐसी कोशिश कर ही नहीं सकता.
फिर 6 मई 1954 को बैनिस्टर ने नामुमकिन कर दिखाया. लंदन के एक ट्रैक एंड फील्ड मुकाबले में रोजर मील भर दौड़े और 3 मिनट और 59.4 सैकंड में उन्होंने अंतिम रेखा को छू लिया. उन्होंने वह किया था जिसे लोग नामुमकिन कहते थे. उनके शरीर ने वह किया था जिसे लोग कहते थे कि कोई शरीर नहीं कर सकता.
जॉन लैंडी – एक पारंगत धावक और रोजर के प्रतिद्वन्दी – का तब तक का निजी सर्वश्रेष्ठ समय 4 मिनट और 15 सैकंड था. वास्तव में, तीन बार चार मिनट और दो सैकंड से कम समय में एक मील दौड़ने के बाद जॉन ने कहा था कि चार मिनट का अवरोध’एक दीवार की तरह है – ऐसे तोडा नहीं जा सकता. मगर महज छप्पन दिन बाद ही रोजर ने चार मिनट प्रति मील के मानसिक अवरोध को चकनाचूर कर दिया, जॉन ने भी अपनी मानसिक दीवार को तोडा और एक मील की दौड़ 3 मिनट और 57.9 सैकंड में पूरी की.
इतना ही नहीं है. 1957 के अंत तक, सोलह अन्य धावकों ने चार मिनट से कम समय में एक मील की दौड़ पूरी की. मानसिक अवरोध को बखूबी और वास्तव में चकनाचूर कर दिया गया था.
Mental Retardation मानसिक अवरोध
हम इसकी वास्तविकता को जानने का प्रयास करते हैं ? क्या खिलाडियों के शरीर अचानक मजबूत हो गए थे ? या फिर क्या धावकों के जूतों को सुधारने के लिए कोई नई तकनीक आ गई थी? क्या प्रशिक्षण के तरीकों में बेहतरी आ गई थी? क्या खिलाड़ी बस ज्यादा कोशिश करने लगे थे ? असल में, इनमें से कोई भी बात नहीं थी, बात बस यह थी कि मानसिक अवरोध… Mental Retardation – स्वयं को सीमित करनेवाला यह विश्वास कि एक मील की दौड़ चार मिनट से कम समय में पूरी नहीं की जा सकती – चूर-चूर हो गया था और इसने जैसे बाड़ गिरा दी थी.
पेशे से रोजर एक फिजिशियन थे जैसा कि उन्होंने बाद में बताया. उन्हें यह बात तर्कहीन लगती थी कि आप एक मील की दौड़ चार मील और कुछ सैकंड में तो दौड़ सकते हैं, लेकिन चार मिनट को नहीं तोड़ सकते. उनके दिमाग ने इस अवरोध को मानने से इंकार कर दिया. वास्तविकता में, रोजर ने जो किया वो यह साबित करना था कि यह अवरोध शारीरिक नहीं था- यह महज एक मानसिक अवरोध था. उस हवाओं से भरे दिन में रोजर ने जो किया वो महज एक नया विश्व कीर्तिमान बनाना नहीं था; दरअसल, उन्होंने यह दिखाया कि मानसिक अवरोधों को तोड़ने से हमें कामयाब प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है.
छोटी-छोटी अदृश्य बाड़ें
हम सब ऐसे ही हैं. इस बारे में हम सबके अपने विश्वास होते हैं कि हम क्या हासिल कर सकते हैं, और क्या हासिल नहीं कर सकते. और हमारी सफलता इन अवरोधों से सीमित हो जाती है. हम कोशिश नहीं करते क्योंकि हम उन अवरोधों को ही देखते हैं. जिसे राबिन शर्मा ’छोटी-छोटी अदृश्य बाड़ें’ कहते हैं.
जैसा कि रोजर बैनिस्टर की कहानी दर्शाती है, जैसे ही उन्होंने चार-मिनट प्रति मील के अवरोध को तोडा, सारे धावकों के दिमागों का मानसिक अवरोध चूर-चूर हो गया. और उसके बाद जल्दी ही, सोलह लोगों ने चार मिनट से कम समय में एक मील की दौड़ पूरी की.
हमारा जीवन इन मानसिक अवरोधों को तोडने के लिए ही बना है. उन छोटी- छोटी अदृश्य बाड़ों के ऊपर से छलांग लगाना और उनके पार चले जाना है. नामुमकिन सपना देखना है.
आप यह जानने का प्रयत्न करें कि आपका चार मिनट का अवरोध क्या है? क्या चीज आपको और आपकी टीम को रोक रही है? आगे बढ़िए और मानसिक अवरोध को आज ही तोड़कर एक नयी शुरुआत कीजिये. अपने जीवन को बेहतर बनाइये.
Roger Bannister Story in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- सड़े आलू हिंदी कहानी
- Veer Savarkar Popular Hindi Quotes
- Mother Teresa Famous Hindi Quotes
- Madhav Sadashiv Golwalkar Hindi Quotes
- Munshi Premchand Famous Hindi Quotes
- Og Mandino Famous Hindi Quotes
- Douglas Adams Top Hindi Quotes
- Tony Robbins Top Hindi Quotes टोनी रॉबिंस उद्धरण
- Donald Trump Hindi Quotes डोनाल्ड ट्रम्प उद्धरण
Join the Discussion!