Ear Care Important Tips in Hindi कानों की देखभाल
अपने कानों की देखभाल कैसे करें
ईश्वर ने हमें सुनने के लिए दो कान दिए हैं. यदि कान के महत्व को देखा जाय तो आप एक दिन ऐसा अनुमान करके देखें कि आपकी सुनने की शक्ति चली गयी हो. ऐसी स्थिति में हमारा जीवन कैसा होगा? इसलिए हमें कानों की देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए. प्रस्तुत पोस्ट Ear Care Important Tips in Hindi में हम इसकी चर्चा करेंगे.
कान से जुडी परेशानियाँ
कम सुनाई देना, कान में दर्द या खारिश होना कुछ अन्य आम समस्याएँ होती हैं जो किसी न किसी प्रकार कान बहने की समस्या से जुडी होती हैं. कान के बाहर या भीतर पानी जैसे रंगहीन तरल पदार्थ या मवाद या खून के रिसाव को ही आम बोलचाल की भाषा में कान बहना कहते हैं.
प्रायः कान बहने की समस्या अधिकतर देखी जाती है. इसका शिकार कोई भी व्यक्ति हो सकता है परन्तु बच्चों, कुपोषित लोगों, मियादी बुखार के रोगियों तथा तैराकों में इसके होने की संभावना ज्यादा होती है. वायु प्रदूषण, एलर्जी की समस्याएँ, गले में संक्रमण, chickenpox और Rubella (रूबैला) जैसे बुखार, कुपोषण तथा अस्वास्थ्यकर परिस्थितियाँ भी कान बहने में अहम भूमिकाएँ निभाती हैं. कई बार Teeth Infection भी कान बहने का कारण बन सकता है.
कान का पर्दा फट जाना Rupture in Eardrum
कान का पर्दा फटने पर दो प्रकार से संक्रमण होता है .पहला कान के पर्दे में सुराख़ द्वारा और दूसरा पर्दे के साथ-साथ मध्य कान की हड्डी का भी संक्रमित हो जाना. कान और मस्तिष्क के बीच एक पतली सी हड्डी होती है. जब पर्दे के किनारे पर सुराख़ होता है तब इंफेक्शन यहाँ से संक्रमण रक्त वाहिनियों के रास्ते मस्तिष्क, उसे घेरने वाली झिल्ली, facial nerve (फेशियल नर्व) तथा आंतरिक सतह तक पहुँच सकता है. इससे मस्तिष्क की सूजन, चेहरे की मांसपेशियों में लकवा, चक्कर आने जैसी समस्याएँ पैदा हो जाती है.
रोगी तथा रोग की स्थिति को देखकर ही डाक्टर इलाज के तरीके का निर्णय करते हैं. यदि एडीनायडस अथवा टांसिल्स के कारण इंफेक्शन हो तो उसे दवा देकर ठीक किया जा सकता है.
इससे भी यदि स्थिति न सुधरे तो इन्फेक्टेड एडिनायड तथा टांसिल्स को Surgery द्वारा निकाल दिया जाता है और बाहरी दवा और खाने वाली दवा के द्वारा कान सुखा दिया जाता है. कान के पूरी तरह सूख जाने के बाद तथा रोग की आक्रामकता शांत हो जाने के बाद आपरेशन द्वारा पर्दे के सुराख़ को बंद कर दिया जाता है. इस आपरेशन को Timpanoplasti (टिम्पेनो प्लास्टी) कहते हैं. इस आपरेशन में कान के पास की त्वचा से ही कृत्रिम पर्दा बना लिया जाता है.
कान बहने का कारण
किसी भी प्रकार का वायरल, बैक्टीरियल या (fungal infection) फंगल इंफेक्शन कान बहने का कारण हो सकता है. यह बीमारी जन्म से नहीं होती परन्तु इसके अनेक कारण हो सकते हैं. बाहरी कान में चोट लगने, फोड़ा-फुंसी होने या फफूँद लगने पर कान बहने की समस्या हो सकती है. मध्य कान एक नली द्वारा नाक के पिछले तथा गले के ऊपरी हिस्से से जुड़ा होता है. इस कारण नाक गले में होने वाली साइनस तथा टांसिल जैसी समस्याएँ मध्य कान को प्रभावित करती हैं.
इस स्थिति में कान में सूजन हो जाती है और इसकी ट्यूब बंद हो जाती है जिसके फलस्वरूप कान के मध्य भाग में एक किस्म का तरल पदार्थ इकट्ठा होने लगता है. दबाव बढने पर यह तरल पदार्थ कान के पर्दे को हानि पहुंचाता हुआ बाहर निकल आता है. छोटे शिशु को ठीक से लिटाकर दूध न पिलाने के कारण भी मध्य कान में संक्रमण हो जाता है. अधिकांश महिलाएँ बच्चे को करवट लिटाकर दूध पिलाती हैं. इससे कई बार दूध मध्य कान में पहुँचकर संक्रमण पैदा कर देता है जिससे मवाद बनने लगता है.
हमें अपने कानों की सफाई करते रहनी चाहिए. नहीं तो कानों में वैक्स जमा हो जाता है और इससे लोग कम सुनते हैं और यह कान में दर्द का एक प्रमुख कारण बन जाता है. Wax accumulation होने पर ENT के डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए. Ear Care Important Tips in Hindi पोस्ट आपको कैसा लगा, जरुर बताएं!
Ear Care Important Tips in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- चुकंदर का सेवन बहुत गुणकारी हिंदी आर्टिकल
- 7 Japanese Staying Slim Secrets Hindi Article
- Benefits of Sulphur Health Article sulfar ke fayde
- Some Medicinal Use of Carom Seeds
- Teeth are Priceless दांत हैं अनमोल
- Fantastico Use of Carom Seeds Ajwain in Hindi
- Healthy Sperm स्वस्थ शुक्राणु Hindi Article
- 10 things you should know about Khesari Dal- Hindi Article
- बच्चों की त्वचा को कैसे सुरक्षित रखें
- स्ट्रोक से कैसे बचें
- शहद के सेवन से होनेवाले लाभ
- How to Energize Your Life
- Radiant Skin through Ayurveda
- डिस्पोजेवल कप को न कहें
Raat ko sote samay kaise kaano ko dhakein ki koi b jaanwar kaano me ja na sake
Thankful to you for sharing such a pleasant post. Your post is unique. It is strong for every peruser. You may prop up on sharing such a charming post.