Choti Choti Baatein Points to Remember छोटी-छोटी बातें
आपने कभी किसी बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई या अन्य बड़े शहरों में रोजमर्रा के जीवन में लोगों को देखा है. ऐसा लगता है रोड पर रेस हो रहा हो. लोग उस रेस में शामिल होने की तैयारी में लगे हों. चाहे घर हो, दुकान हो, बस टर्मिनल हो, स्कूल-कॉलेज हो, माल हो, बाजार हो, रेलवे स्टेशन हो या मेट्रो स्टेशन हो या हवाई अड्डा हो, हर जगह भागमभाग हो रहा है. लगता है कि अब नहीं तो कभी नहीं, शायद जिन्दगी की गाडी ही छूट न जाए.
इस आपाधापी ने घर को महज ईट और पत्थर का मकान बनाकर छोड़ दिया है. घर नहीं हुआ, धर्मशाला हो गयी. आदमी काम के लिये सूर्योदय से पहले उठता है और देर रात तक सोने का नाम नहीं लेते. आखिर ये लोग जीवन में करना क्या चाहते हैं? भौतिक सामानों को एकत्रित करने के चक्कर में दिन-रात लगे रहते हैं.
आज लोगों ने झूठे शान शौकत के लिये अपनी आवश्यकताएँ इतनी बढ़ा ली है कि उसको पूरा करने के चक्कर में जिन्दगी ख़तम हो जाती है लेकिन लिस्ट में शामिल वस्तुओं के नाम खतम नहीं होते. रोज नयी- नयी इच्छाएं पैदा होती हैं और उसको पूरा करने के चक्कर में आदमी रात -दिन उसमे अपने आपको झोंक देता है.
इसी भाग दौड़ के चक्कर में रविवार के अलावे अन्य दिन काफी व्यस्त और जल्दीबाजी वाला होता है. इसमें हम कई महत्वपूर्ण चीजों को miss कर जाते हैं और बाद में पछताते हैं कि काश हमने थोडा समय अपने लिए भी निकाला होता तो आज ये नहीं होता, ऐसा नहीं होता, हमारी जिन्दगी बेहतर होती, आदि, आदि.
Choti Choti Baatein Points to Remember TIPS FOR YOU
हम यहाँ पर कुछ tips दिया जा रहा है . हालाँकि ये तो हैं Choti Choti Baatein Points to Remember लेकिन हमारे बहुत काम की हैं. यदि इनका पालन किया जाय तो अपने दैनिक जीवन में इसका लाभ मिलेगा और हम organised यानि व्यवस्थित जीवन जी सकते हैं.
1. अगले दिन के काम के लिये रात में ही प्लानिंग कर लेनी चाहिए ताकि आपका काम सही ढंग से हो जाय.
2. यदि आप नौकरी करते हैं तो अपने कपड़े रात को ही तैयार करके रख लें ताकि सुबह को ऑफिस जाते वक़्त कोई problem न हो.
3. स्कूल जाने वाले बच्चों को अपना स्कूल यूनिफार्म प्रेस कर रात को ही तैयार कर लेना चाहिए.
4. अगले दिन की रूटीन के अनुसार बच्चों को किताबों और कापियों को बैग में रख लेना चाहिए. इस काम को सुबह के लिये नहीं छोड़े.
5. यदि स्कूल का होमवर्क है तो उसे रात को ही पूरा कर लेना चाहिए. अन्यथा स्कूल में teacher से डांट खानी पड़ सकती है.
6. बच्चे स्कूल से आने पर अपना लंच बॉक्स बैग से बाहर नहीं निकालते, जो कि सही नहीं है. उसे निकालकर रसोई में रखना चाहिए ताकि अगले दिन के लिये उसकी सफाई की जा सके. यदि ये सारी आदतें बच्चे डाल लें तो बच्चों के अलावे उनके माता -पिता को भी बहुत सुविधा होती है और वे अन्य कामों पर ध्यान दे पाते हैं.
7. नौकरी करने वाले लोगों और बच्चों को अपने जूते को रात में ही पॉलिश कर लेना चाहिए. इससे सुबह में परेशानी नहीं होगी.
8. अगले दिन नाश्ते में क्या बनना है यह तय कर लें. कई बार सुबह यह decide करना कठिन होता है कि नाश्ते में क्या बनाऊ.
Choti Choti Baatein Points to Remember के अलावे इसे भी पढ़ें : टाइम टेबल बनाएं
9. नाश्ते और लंच की तैयारी रात को भी की जा सकती है. जैसे – सब्जी काटकर फ्रीज में रख दी जाये. नाश्ते के लिये ब्रेड बटर का इंतजाम पहले से ही कर लिया जाए, आदि.
10. गृहिणियों को चाहिए कि बाजार से मंगाए जाने वाले सामान की लिस्ट रात को ही तैयार कर पति को दे दें या अपने पास रख लें, ताकि ऑफिस से लौटते समय बाजार का सामान भी लाया जा सके. या खरीददारी के समय कोई सामान बच न जाए.
11. कार या बाइक की खराबी को एक दिन पहले ही ठीक करा लेनी चाहिए ताकि कहीं जाते वक़्त किसी तरह की असुविधा न हो.
12. अगले दिन के कार्यक्रम को रात में ही निश्चित कर लें, इससे सुविधा होती है.
13. यदि सिनेमा देखना हो तो ticket एडवांस में ही ले- लें या ट्रेन का travel करना हो तो भी टिकट एडवांस में ले लें, नहीं तो लम्बी कतार का सामना करना पड़ सकता है.
14. ऑफिस में या घर में जो सामान जहाँ से लें, उसे पुनः वहीँ रखें ताकि आपको या किसी अन्य व्यक्ति को उस सामान या फाइल को ढूंढने में कोई परेशानी न हो.
Choti Choti Baatein Points to Remember के अलावे इसे भी पढ़ें
- आमदनी के नए स्रोत खोजें
- Best Thoughts in Hindi
- दौलत को दुश्मन नहीं, दोस्त मानें
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- बिल गेट्स के अनमोल कथन
- राष्ट्र संत स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekanand
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- नियम का पालन कितना अच्छा
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
Join the Discussion!