गुर्दे में पथरी की समस्या बहुत आम हो चला है. इस पोस्ट Kidney Stone Removing Tips in Hindi में हम कुछ ऐसे देशी और प्राकृतिक उपायों का जिक्र करने जा रहे हैं जो लाभकारी साबित होंगे. कृपया किसी भी दवा को खाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें.
Kidney Stone Removing Tips in Hindi
1. सेंधा नमक, कुलथी, मिश्री, बायबिडंग, पत्थरचट्टा का पत्ता,जवाखार,पेठे का रस, पेठे के बीज और गोखरू-सब उचित अनुपात में लेकर काढ़ा बनाकर पीने से पथरी टूट-टूटकर निकल जाती है.
2. मजीठ, तिबसी के बीज, सफेद जीरा, सौंफ, आंवला,बेर, आंवला सार, गंधक तथा मैनसिल-सब उचित मात्रा में लेकर पीस डालें. इसमें से 5 माशे चूर्ण प्रतिदिन शहद के साथ खाएं.
3. इलायची,पीपल, महुआ,पाषाण भेद,पित्त पापड़ा,गोखरू और अडूसा-सब 4-4 ग्राम में मोटा-मोटा कूट लें फिर इसका काढ़ा बनाकर उपयोग करें.
4. सोंठ,एरंड, पाषण भेद, बरून, कूट,गोखरू, अरण्य की छाल तथा अमलतास का गूदा-सब 3-3 ग्राम लेकर दो कप पानी में औटें जब पानी आधाकप रह जाए तो इस काढ़े में जरा-सा शहद डालकर पी लें.
5. मलयगिरी का चन्दन, हरड़ की छाल, अदरक का रस, जवाखार – इन सबको 3-3 ग्राम की मात्रा लेकर काढ़ा बनाकर पियें.
6. पांच ग्राम पेठे का रस, दो ग्राम,भूनी हुई हींग तथा चुटकी भर जवाखार तीनों को मिलाकर पीने से फायदा होता है.
7. हल्दी पाउडर 25 ग्राम, पुराना गुड़ 50 ग्राम चावलों की कांजी 100 ग्राम तीनों को मिलाकर खाने से पथरी में काफी आराम मिलता है.
8. जौ के पानी में 6 ग्राम अजवायन मिलाकर सेवन करने से भी फायदा होता है.
9. गाय के मट्ठे में 100 ग्राम जवाखार घोलकर दिन में दो बार पीने से फायदा होता है.
10. बैंगन के भुरते में जरा-सा कच्ची मूली का रस मिलाकर खाने से फायदा होता है.
Kidney Stone Removing Tips in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें: लक्षण
11. दो चम्मच करेले के रस में जरा-सा सेंधा नमक मिलाकर चाटें.
12. मूली के बीजों का चूर्ण 3 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम खाने से फायदा होता है.
13. एक लीटर पानी में 6 ग्राम मेंहदी के पत्तों को उबाल कर चौथाई लीटर पानी रहने के बाद छान कर पीने से फायदा होता है.
14. एक चम्मच शहद 50 ग्राम चने की फूली हुई दाल में मिलाकर सेवन करें.
15. चुकन्दर का रस 30 ग्राम तथा 50 ग्राम खीरे का रस दोनों को मिलाकर दिन में तीन चार बार सेवन करने से फायदा होता है.
16. प्याज के 20 ग्राम रस में 50 ग्राम मिश्री का चूर्ण मिलाकर पीने से पथरी टूट-टूटकर पेशाब के साथ बाहर निकल जाती है.
17. 6 ग्राम पपीता की ताजी जड़ ,एरण्ड की 6 ग्राम ताजी जड़ लेकर नारियल के पानी के साथ बारीक पीस कर सुबह-शाम 3 से 6 ग्राम पानी के साथ लेने से पथरी गलकर शीघ्र ही निकल जाती है.
18. 6 ग्राम अशोक के बीज पानी के साथ पीसकर दो घूँट जल में घोलकर पी जाएं.कुछ ही दिनों के प्रयोग से पथरी नष्ट होकर बाहर निकल जाती है.
19. पपीता की ताजा जड़ 6 ग्राम को 60 ग्राम जल में घिस-छानकर 21 दिन तक पिलाने से पथरी गलकर निकल जाती है.
20. नारियल के 3-4 औंस जल में 1-1 ग्राम शोर मिलाकर दिन में दो बार पिलाते रहने से पथरी टूट-टूटकर पेशाब के साथ निकल जाती है और पेशाब साफ आने लगता है.
21. निशोध और इंद्रजौ का चूर्ण दूध के साथ देने से पित्ताशय या मूत्राशय में पथरी होने पर धीरे-धीरे टूटकर निकल जाती है और अश्मरी-शूल भी नष्ट हो जाता है.
Kidney Stone Removing Tips in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें: किडनी स्टोन
22. जवाखार 16 ग्रेन तथा टिंडे का स्वरस 50 ग्राम मिलाकर पीते रहने से पथरी रेट बनकर पेशाब के साथ बाहर निकल जाती है.
23. एक ग्राम यवक्षार और मूली का स्वरस 25 ग्राम-दोनों को मिलाकर पीने से पथरी रेत बनकर मूत्र के साथ निकल जाती है.
24. 6 ग्राम नीम के पत्तों की रख फांक कर पानी पी लें. कुछ दिनों के प्रयोग से ही पथरी गल जाती है.
25. खीरा के बीज,खरबूजा के बीज, ककड़ी के बीज पीसकर फांकने से पथरी टूट-टूटकर बाहर निकल जाती है.
26. 5 काली मिर्च, पीपल की 5 कोंपले लेकर दोनों को ठंडाई की भांति घोटकर एक गिलास पानी में मिलाकर पिलाएं.तीन दिन के प्रयोग से पथरी गलकर बाहर निकल जाती है.
27. 150 ग्राम खीरे का रस,चुकन्दर का रस 150 ग्राम गाजर का रस 150 ग्राम तीनों को पानी में मिलाकर सेवन करने से फायदा होता है.
28. गुर्दे की पथरी आपरेशन करके निकाल देने पर फिर पथरी बन जाती है. सेब का रस प्रतिदिन सुबह-शाम पीने से पथरी बननी बंद हो जाती है.
Kidney Stone Removing Tips in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें: होम रेमेडी
29. अखरोट के छिलकों को गिरी सहित कूट-पीसकर छान लें.एक-एक चम्मच चूर्ण सुबह-शाम ठंडे पानी से कुछ दिनों थ सेवन करने से पथरी की शिकायत दूर हो जाती है.
30. आधा चम्मच नीम की पत्तियों के भस्म में जरा-सा कलमी शोर मिलाकर उपयोग करने से लाभ होता है.
31. 50 ग्राम पीपर, 5 ग्राम शिलाजीत, 5 ग्राम इलायची-इन तीनों को पीसकर मिला लें और इसमें 10 ग्राम मिश्री पाउडर मिलाकर एक-एक चम्मच सुबह-शाम सेवन करने से फायदा होता है.
32. 250 ग्राम कुल्थी लेकर इसे रात में तीन किलो पानी में भिंगो दें. सुबह भींगी कुल्थी को पानी सहित धीमी आग पर लगभग चार घंटे पकाएं और जब एक किलो पानी बच जाता था तब उसे नीचे उतार लेते हैं फिर 30-50 ग्राम देशी घी में थोडा सेंधा नमक, काली मिर्च जीरा, हल्दी डालकर छोंक लगाते हैं. अब यह भोजन का भोजन और स्वादिष्ट सूप के साथ पथरी को नाश करने वाला औषधि तैयार है. दिन में एक बार दोपहर में यह भोजन के स्थान पर लें इसमे 250 ग्राम कुल्थी जरूर लें. एक-दो हफ्ते में इससे गुर्दे तथा मूत्राशय की पथरी गलकर बिना आपरेशन के बाहर आ जाती है.
उम्मीद है कि ये कुछ उपाय गुर्दे की पथरी के इलाज में सहायक होंगे. आपको यह पोस्ट Kidney Stone Removing Tips in Hindi कैसा लगा, अपना विचार कमेंट द्वारा जरुर दें.
Kidney Stone Removing Tips in Hindi के अलावे इसे भी पढ़ें:
- Benefits of Laughing Hindi Article
- Best Talcum Powder for Men and Women
- Chikungunya Symptoms Treatment Prevention
- Pan Masala Slow Poison Side Effects
- IVF Invitro Fertilization Hindi Nibandh बांझपन का इलाज
- CatchUpOn Lost Growth Horlicks Growth Plus
- Thyrocare Complete HealthCare Package
- Healthy Cabbage Benefits Hindi Article
- Great Ancient Surgeon Jeevak जीवक
atoot bandhan says
स्वास्थ्य है तो जहाँ है | अच्छी जानकारी युक्त पोस्ट