प्रस्तुत पोस्ट Social Media Donts in Hindi यानी सोशल मीडिया पर हमें क्या नहीं पोस्ट करना चाहिए, उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
जैसा कि आपको मालूम होगा कि आज का समय सोशल मीडिया का जमाना है. आज कौन होगा जिसे Facebook, Twitter, Instagram, Whatsapp, youtube आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में पता नहीं होगा. किसी चीज की अच्छाई होती है तो उसमें कुछ कमियाँ भी होती है. इसलिए इस पोस्ट Social Media Donts in Hindi में हम उन्हीं बातों की चर्चा करेंगे जो हमें नहीं करना चाहिए.
सोशल मीडिया पर क्या नहीं करें Social Media Donts in Hindi
- सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों का प्रचार नहीं करना चाहिए।
2. कई बार यह भी देखा गया है कि लोग गर्भावस्था का भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए।
3. अपने बच्चों की उपलब्धियों का प्रचार भी सोशल मीडिया पर नहीं करना चाहिए।
4. जब भी आप कोई महंगी खरीददारी जैसे कि जमीन, मकान, फ्लैट, कार,आभूषण आदि करते हैं तो उसका विज्ञापन या प्रचार सोशल मीडिया पर नहीं करना चाहिए।
5. जीवन के इस मंत्र को मानकर चलिए कि हर कोई व्यक्ति आपकी खुशियों में खुश नहीं होता है।
6. सोशल मीडिया पर मिलने वाला हर लाइक या पसंद असली नहीं होता है। इसमें ज्यादातर नकली होता है।
Read More: टाइम मैनेजमेंट
7. कई बार आप कई शैतान निगाहों को अपने और अपनी फैमिली की ओर आमंत्रित करते हैं। ये निगाहें आपके परिवार की ओर अच्छाई से नहीं बल्कि बुराई भरी निगाहों से देखते हैं।
8. आप इस तरह से दुष्ट व्यक्तियों को अपनी ओर बुलाते हैं जो आपकी कभी भी भलाई नहीं चाहते हैं।
9. आपको यह भी पता नहीं होता है कि कौन आपकी तस्वीरों को डाउनलोड कर रहा है या फिर आपके हर अपडेट पर नजर रखे हुए है।
10. आपको सोशल मीडिया पर यह सब अविलंब बंद कर देना चाहिए क्योंकि आपको क्या पता कि कौन इंसान आप पर, आपके परिवार पर, आपकी सुखद वैवाहिक जीवन पर, आपकी उपलब्धियों पर और आपके करियर पर अपना दुष्ट और स्वार्थी नज़र गड़ाए बैठा है।
11. विश्वास कीजिए कि सोशल मीडिया हमारे जीवन में दुष्ट सोच, आंख और कान की तरह है। इसके जाल में मत फंसिए।
हमारा यह बिलकुल नहीं कहना है कि आप सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करें। जरूर करें लेकिन कुछ शर्तों के साथ जिससे आपकी जिंदगी की खुशहाली और निजता बनी रहे।
12. याद रहे कि आपकी जिंदगी का कुछ भाग निजी है और वह निजी और गोपनीय ही रहे तो बेहतर है। आगे आपकी मर्जी।
Read More:
- ऑफिस में एक सकारात्मक छवि कैसे बनायें
- Do Your Assets Earn?
- दौलत को दुश्मन नहीं, दोस्त मानें
- पैसे खर्च करें लेकिन बुद्धिमानी से
- अपने शरीर की घड़ी को सेट करें
- बुरी लतों से बचें और अपना समय बचाएं!
- नियम का पालन कितना अच्छा
- सफलता की सीढ़ी कैसे चढ़े?
Navin says
Best
Mubarak Ali says
(Thegkgyan) The article you have shared is informative