Convert Savings into Investment Hindi Financial Tips /बचत को निवेश में कैसे बदलें ?
प्रस्तुत post को तैयार करने से पहले मैंने कई वेबसाइट और आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़ा. आज स्थिति ऐसी है कि हम से से ज्यादातर लोग अपनी बचत को बैंक में पड़े रहने देते हैं और उसका कोई return उनको नहीं मिल पाता है. इंसान समझदारी तो करता है और अपनी कमाई के एक हिस्से को बचाता भी है. उद्देश्य यह होता है कि भविष्य में इस राशि का उपयोग करेंगे. लेकिन क्या भविष्य के खर्चे उससे पूरे हो जायेंगे ?
यदि इस बचत के धन को घर में रखने की बजाय या सेविंग्स अकाउंट में रखने की बजाय यदि कहीं निवेश किया जाए तो भविष्य में उस पर अच्छा return मिल सकता है.
निवेश का मतलब है अपनी पूंजी या धन पर अतिरिक्त आय या मुनाफा कमाना. म्यूचुअल फंड, बीमा इक्विटी, सोना, रियल एस्टेट, ऋण बाजार और बांड्स के अलावा भी निवेश के कई अन्य विकल्प मौजूद हैं.
आज निवेश के विकल्पों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नए- नए आप्शन रोज सामने आ रहे हैं, ऐसे में सुरक्षित निवेश निसंदेह एक समझदारी का कार्य माना जाएगा. इस post में हम निवेश के कुछ विकल्पों की चर्चा कर रहे हैं, जिसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से निवेश किया जा सकता है.
लिक्विडिटी यानि तरलता
इन्वेस्टमेंट के लिहाज से इक्विटी को सबसे तरल माना जाता है. इसके बारे में निर्णय लेने के 1-2 दिनों के भीतर इसे बेचा जा सकता है. लेकिन कुछ बांड्स ऐसे भी होते हैं जिनका कारोबार एक निश्चित अवधि के बाद ही किया जाता है या कारोबार किया ही नहीं जा सकता. वैसे बैंक के खाते सबसे तरल होते हैं, इनसे आप जब भी चाहें पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज कम होता है.
इन्फ्लेशन या महंगाई
निवेश करने से पहले आपको महंगाई के बारे में भी अवश्य सोचना चाहिए. महंगाई से पैसे का मूल्य कम हो जाता है. इस बात को हम यों भी समझ सकते हैं- अगर आने वाले 20 सालों में महंगाई वृद्धि की दर 6 प्रतिशत बनी रही तो आज हम जो सामान 100 रूपये में खरीदते हैं, वही सामान तब 320 रूपये का मिलेगा.
आपको निवेश के वास्तविक रिटर्न देखना चाहिए, जिसका सूत्र है – वास्तविक रिटर्न = रिटर्न का दर – महंगाई वृद्धि की दर.
आपको निवेश ऐसे उपकरणों में करने चाहिए जहाँ रिटर्न, महंगाई वृद्धि की दर से अधिक हो. अगर आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न 6 प्रतिशत है और महंगाई की दर भी 6 प्रतिशत की है तो ऐसे निवेश से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है.
सेफ इन्वेस्टमेंट या सुरक्षित निवेश
आजकल निवेश का ऐसा कोई विकल्प नहीं है जो पूरी तरह से सुरक्षित हो, फिर भी कुछ विकल्प ऐसे हैं जिन्हें सुरक्षित कहा जा सकता है, जैसे सरकारी बांड्स या अच्छी कंपनियों के कॉर्पोरेट बांड्स. इनमें निवेशक की पूंजी सुरक्षित तो रहती ही है, साथ-साथ निवेशक को एक निश्चित दर पर रिटर्न भी मिलता है. वैसे मुद्रा बाजारों के उपकरणों, जैसे बांड्स ट्रेजरी बिल्स आदि में किया गया निवेश सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इनमें मिलने वाला रिटर्न कम होता है.
यहाँ आप एक बात खास तौर पर ध्यान में रखें कि बाजार में कई तरह के बांड्स हैं जिनमें कुछ सरकारी और उच्च स्तरीय कार्पोरेट बांड्स हैं वहीं जंक बांड्स की भी कमी नहीं है.
आपका पैसा आपके पसीने की गाढ़ी कमाई है. इसे कहीं भी निवेश करने से पहले खूब अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें. जब आप पूरी तरह से आश्वस्त हो जाएँ तभी निवेश करें. यदि आपके पास निवेश करने संबंधी कोई नया आईडिया है तो हमारे पाठकों के साथ जरुर शेयर करें.
Convert Savings into Investment Hindi Financial Tips के अलावे इसे भी पढ़ें:
Join the Discussion!