आशुतोष अपनी बाइक पर नोएडा एक्सप्रेस वे से दिल्ली की ओर अपने घर आ रहा था. साथ में पत्नी भी थी. अचानक 8-10 उत्तरप्रदेश ट्रैफिक पुलिस के जवान उसकी गाड़ी के सामने आकर रुकने का इशारा करने लगे. आशुतोष अचानक से अपनी बाइक के सामने इतने पुलिस वाले को देख घबरा गया. उसने बाइक एक तरफ रोक दी. उसकी पत्नी प्रीति तो इतने पुलिस वाले को देख बहुत घबरा गयी.

‘कागज दिखाइए अपनी गाड़ी का’- तभी एक पुलिसकर्मी ने कहा.
आशुतोष ने अपने सारे कागज दिखा दिए.
तभी एक पुलिसकर्मी ने कहा – साहब आपके पास सारे पेपर हैं आप जा सकते हैं. आशुतोष की पत्नी प्रीति ने चैन की सांस ली.
अब मूल प्रश्न यह है कि प्रीति ने राहत की सांस क्यों ली क्योंकि उसके पति ने सारे जरुरी कागज बनबा रखे थे. आइये जानते हैं कि गाड़ियों के जरुरी कागज कौन कौन से होते हैं:
1. गाड़ी का आर सी जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट देता है जिसमे आपकी गाड़ी का सारा detail होता है.
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. Valid Pollution paper
4. गाड़ी का Valid Insurance paper
यदि आप अपने इन कागजातों को नियमानुकूल अपडेटेड रखते हैं तो आप निश्चिंत होकर गाड़ी चला सकते हैं. नियम सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए आप ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के वेबसाइट को Log In कर प्राप्त कर सकते हैं.
Read More:
- बचत से प्रेम करें
- अच्छी आदतें बेहतरलाइफ के लिए
- Anger Management Tips in Hindi
- Big Dream Anything Achhikhabar in Hindi
- कम्युनिकेशन स्किल
- पंद्रह उपयोगी वेबसाइट
- Haar Mein Jeet ke Ankur Motivational Article हार में जीत के अंकुर
- Willpower Enhancement Tips in Hindi अपनी इच्छा शक्ति को कैसे जगाएं?
- Always Speak Truth Motivational Article सदैव सत्य बोलें
- Differences Between Guarantee and Warranty in Hindi
- Convert Savings into Investment Hindi Financial Tips
- Choti Choti Baatein Points to Remember छोटी- छोटी बातें
- Shanti Sutra Peace Mantra in Hindi शांति सूत्र
- Precautions During Giving Documents Hindi Tips
- 10 Percent Law for Students Self Help Article
- Group Discussion Cracking Tips in Hindi
Join the Discussion!