विश्वास दिलाने की ताकत हिंदी लेख
इस पोस्ट Confidence Power Hindi Article को समझने के लिए सबसे पहले एक छोटी सी कहानी का जिक्र करना चाहता हूँ. कहानी कुछ इस प्रकार है.
एक बार एक दार्शनिक से किसी ने पूछा- आपका विचार हमने नहीं समझा तो आप क्या करेंगें.
दार्शनिक ने शांत भाव से कहा – मैं आपको प्रेम से समझाऊंगा.
जिज्ञासु ने कहा – यदि आपके बार-बार समझाने पर भी हम न समझे तो आप क्या करेंगे?
दार्शनिक ने मधुर मुस्कान के साथ कहा – मैं आपको तब तक समझाता रहूंगा, जब तक आप मेरी बात को समझ न पाएं. क्योंकि मुझे विश्वास है प्रकाश के सामने अंधकार टिक नहीं सकता.
इस कहानी में दार्शनिक विश्वास यानी अपने में confidence की बात कहते हैं और दूसरा गुण धैर्य है जिसको अपनाकर कोई भी साधारण व्यक्ति असाधारण बन सकता है.
विश्वास की शक्ति
विश्वास की शक्ति असीमित है बशर्ते आप सामने वाले के मन में अपनी बात के प्रति विश्वास पैदा कर सकें. इससे आपकी तार्किक शक्ति का विकास होता है. यानी आप लॉजिकल और रैशनल होते जाते हैं. चूँकि इसके लिए अपार धैर्य अपेक्षित है, अतएव आपमें पूरी सहिष्णुता तथा समझदारी पूर्वक काम करने की कला धीरे-धीरे विकसित होती चली जाती है, जो भविष्य में भी आप में कठिन से कठिन परिस्थिति पर सफलतापूर्वक पार पा लेने की क्षमता पैदा करती है. अनावश्यक तनाव से रहित प्रसन्नतापूर्वक जीवन जीते हुए परिणाम को सफलता का जामा पहनाने का इससे अच्छा कोई दूसरा उपाय नहीं है.
Kindness in Words Creates Confidence
आपके शब्द आपके कॉन्फिडेंस को प्रदर्शित करते हैं. आप जब भी बात करें उसमें विश्वास के साथ ही साथ विनम्रता और अपनापन का भाव निहित होना चाहिए. याद रखिये आपका यही गुण जीवनपर्यन्त सफलता का अचूक मंत्र है, जो आपको ठंडे दिमाग से हर परिस्थिति में खुश रहते हुए वांछित परिणाम प्राप्त कराएगा.
पर याद रखिए यहीं एक सावधानी भी आवश्यक है. आप पहले अपनी बात की सत्यता व सार्थकता को तौल लें. केवल अपने ही आग्रह को सच मानकर उस पर डटे रहने की आदत केवल हठधर्मिता कहलाएगी. याद रखिए सत्य केवल वह नहीं है जो आप समझते हैं. उस पर खुले दिमाग से सोचकर ही सही निर्णय तक पहुंचा जा सकता है. वरना इसमें आग्रह की जगह दुराग्रह की संभावना भी शत-प्रतिशत बनी रहती है और किसी भी तरह का दुराग्रह अंत में हमें हानि ही पहुंचाता है.
कहा भी गया है कि सबसे पहले यदि आप खुद पर भरोसा नहीं कर सकते तो दूसरे लोग आप पर क्यों भरोसा करेंगे. इसलिए यह बहुत जरुरी है कि यदि आप यह उम्मीद रखते हैं कि आपके स्वजन, परिजन, मित्र आदि आप पर विश्वास करें तो आपको सबसे पहले अपने आप पर विश्वास करना और रखना होगा.
कोई क्यों महान बनता है?
आपने क्रिकेट का खेल देखा होगा. जब पिच पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आते हैं तो सभी दर्शकों खासकर भारतीयों को यह विश्वास हो जाता है कि चलो विराट जबतक क्रीज पर हैं, हमसे कोई नहीं जीत सकता. यह है विश्वास दिलाने की शक्ति जो विराट ने अपने लगातार परिश्रम के दम पर हासिल किया है. उसी प्रकार आपके पारिवारिक या प्रोफेशनल लाइफ में confidence पॉवर को विकसित करना पड़ेगा तब जाकर आप दूसरे व्यक्ति में अपने लिए विश्वास देख सकते हैं. शुरू में यह थोडा कठिन जरुर है लेकिन सतत प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है.
आपको यह प्रेरक पोस्ट Confidence Power Hindi Article कैसा लगा, आप अपने विचार हमारे साथ अवश्य शेयर करें.
Confidence Power Hindi Article के अलावे इन्हें भी पढ़ें:
- Willpower Enhancement Tips in Hindi अपनी इच्छा शक्ति को कैसे जगाएं?
- Always Speak Truth Motivational Article सदैव सत्य बोलें
- Differences Between Guarantee and Warranty in Hindi
- Convert Savings into Investment Hindi Financial Tips
- Choti Choti Baatein Points to Remember छोटी- छोटी बातें
- Shanti Sutra Peace Mantra in Hindi शांति सूत्र
- Precautions During Giving Documents Hindi Tips
- 10 Percent Law for Students Self Help Article
- Group Discussion Cracking Tips in Hindi
- Job Search Tips Naukari Ki Khoj Hindi Lekh
- Behtar Life Happy Zindgi खुशनुमा जिन्दगी
- Man ke Hare Har मन के जीते जीत Hindi Anuched
- Competitive Exams Application Filling Tips
- Facing Criticism Self help Article
very nice and useful article